नई दिल्ली, कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई है लेकिन मसूरी, शिमला जैसे हिल स्टेशनों के मंजर डराने वाले हैं। सैलानी कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। न मास्क है, न सोशल डिस्टेंसिंग…ऐसे लग रहा जैसे कोरोना है ही नहीं। एक दिन पहले पीएम मोदी भी ऐसे दृश्यों पर चिंता जता चुके हैं। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने मसूरी के केम्प्टी फॉल्स के ऐसे ही एक वायरल वीडियो का हवाला देकर कहा है कि यह कोरोना को खुली दावत है।
‘इस तरह का व्यवहार वायरस को खुला न्योता’ स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केम्प्टी फॉल्स का वायरल वीडियो दिखाकर चेताया। वीडियो में सैलानियों की भीड़ कोरोना से बचाव के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत वायरस को खुला न्यौता देना है। अभी भी दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, हम सभी को यह समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल, दो गज की दूरी और हैंड हाइजीन का पालन करना ही होगा। लापरवाही के लिए जगह नहीं, एक भी गलती पड़ सकती है बहुत भारी अग्रवाल ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कही पीएम मोदी की बातों को भी दोहराया और लोगों से गुजारिश की कि वह लापरवाही न करें। पीएम मोदी ने भी गुरुवार मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बात पर चिंता जताई थी कि लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में लापरवाही की कोई जगह नहीं है। एक भी गलती भारी पड़ सकती है। हमारा उद्देश्य डर पैदा करना नहीं हो लेकिन लापरवाही भी न हो। यूके, रूस, बांग्लादेश, इंडोनेशिया में कोरोना की नई लहर लव अग्रवाल ने कई दूसरे देशों का उदाहरण देकर यह समझाया कि किस तरह तनिक सी लापरवाही बहुत महंगी पड़ सकती है। रूस और ब्रिटेन जैसे देश अपनी करीब 2 तिहाई आबादी को वैक्सीनेट कर चुके हैं, फिर भी वहां कोरोना की नई लहर देखने को मिल रही है। अग्रवाल ने कहा कि अगर हम लापरवाही करेंगे तो दूसरे देशों की तरह यहां भी नई लहर आ सकती है।
मसूरी का वायरल वीडियो दिखा स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- यह कोरोना को खुली दावत, खत्म नहीं हुई दूसरी लहर
698