
गुजरात में बच्चों की गलती का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ा। सड़क पर स्कूली छात्रों के स्टंट करने पर पुलिस अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूरत में 12वीं के छात्रों का एक समूह 35 महंगी कारों के काफिले में स्कूल विदाई समारोह में जा रहा था। इस समूह के तीन स्कूली लड़कों का सात फरवरी को शहर की सड़क पर बीएमडब्ल्यू, मासेराती, मर्सिडीज और पोर्शे पर जानलेवा स्टंट करते वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने देने के लिए इन तीनों के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर पी बरोट ने बताया कि वीडियो में शहर के ओलपाड इलाके में फाउंटेनहेड स्कूल में एक विदाई समारोह में शामिल होने जा रहे छात्रों में से कुछ खतरनाक तरीके से कार के दरवाजों पर बैठे या सनरूफ से अपना सिर बाहर निकालते हुए अपने हाथों में स्मोक गन लिए नजर आए। इनमें से तीन छात्र बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के कार चला रहे थे, वहीं, अन्य कारों को किराए के ड्राइवर चला रहे थे।
22 कारें जब्त की गईं
डीसीपी बरोट के मुताबिक, इस सिलसिले में बुधवार को पाल पुलिस स्टेशन में छह प्राथमिकी दर्ज की गई। बरोट ने आगे बताया कि वीडियो देख से शहर के लोग हैरान रह गए और स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के इस समूह से बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूल में वाहन न लेकर आने की हिदायत दी। उन्होंने कहा, हमने 35 कारों में से 26 की पहचान की है और अब तक 22 कारें जब्त की गई हैं। कारों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हमने स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई तीन कारों के ड्राइवरों के खिलाफ भी तीन और प्राथमिकी दर्ज की हैं। उन पर धारा 281 (तेज या लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।