अभिनेत्री हेमा मालिनी, अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा ने गुरुवार को ‘महाकुंभ आरती’, ‘गंगा आरती’ और ‘प्रार्थना भजन’ को लॉन्च किया। इन गीतों को अनूप जलोटा, हेमा मालिनी और विशाल अग्रवाल ने गाया है। इसके बोल कवि नारायण अग्रवाल जी ‘दास नारायण’ ने लिखे हैं। म्यूजिक लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री हेमा मालिनी, अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा कवि नारायण अग्रवाल जी ‘दास नारायण’ और गायक विशाल अग्रवाल मौजूद रहें। इस दौरान सभी ने गीत को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने गीतों को पवित्र और श्रोताओं के साथ गहनता से जुड़ने में सहायक बताया। गायक अनूप जलोटा ने गीत के बारे में जानकारी और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा हम सब अपने प्रतिभा को लेकर महाकुंभ में सम्मिलित हुए हैं। इन गीतों को सुनने के लिए उन्होंने श्रोताओं से अनुरोध किया। इस दौरान अनूप जलोटा ने महाकुंभ पर गीत गुनगुनाए।
हेमा मालिनी ने बताया अध्यात्मिक अनुभव
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गीत गाने को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, “इन दिव्य रचनाओं का हिस्सा बनना एक आध्यात्मिक अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि ये भजन श्रोताओं के साथ गहराई से जुड़ेंगे और उन्हें ईश्वर के करीब लाएंगे।” इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह 26 तारीख को महाकुंभ जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है, जब यह वहा बजेगा तो हमें खुशी होगी। अभिनेत्री ने गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की साथ ही उन्होंने जीवों और प्रकृति के प्रति उदार होने की भी बात कही। अनुराधा पौडवाल ने भी अपने विचार साझा किए और गीतों के बोल लिखने वाले कवि नारायण अग्रवाल जी ‘दास नारायण’ का आभार जताया। गीतकार कवि नारायण अग्रवाल जी ‘दास नारायण’ ने कहा, “इन आरतियों और भजनों की प्रत्येक पंक्ति ईश्वर को एक विनम्र भेंट है। मुझे उम्मीद है कि ये बोल सुनने वाले सभी लोगों के दिलों को प्रेरित करेगी और दिल को छू लेंगे।