प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे देश-विदेश के श्रद्धालु प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी उमड़ रहे हैं। मकर संक्रांति स्नान से अब तक श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचे। बीते तीन दिनों में इन धार्मिक स्थलों पर 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, अब तक करीब सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान-पूजन कर चुके हैं। अयोध्या में तीन दिन में 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख, विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख, नैमिषारण्य धाम सीतापुर में एक लाख, चित्रकूट में एक लाख और मथुरा-वृंदावन में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अयोध्या में रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है। यही नजारा चित्रकूट का है, जहां कामदगिरी में परिक्रमा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मथुरा-वृंदावन में भी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से रौनक और बढ़ी है। यहां रोजाना एक दर्जन बसों के अतिरिक्त ट्रेन और निजी वाहनों से आने वाले दर्शनार्थी हैं। इन क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से स्थानीय स्तर पर कारोबार व रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
संगम में स्नान करने वालों का योगी ने किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने वाले करीब 7 लाख श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है। योगी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा कि आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ, प्रयागराज में बृहस्पतिवार को 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें।