मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। अब वह अपने एक बयान की वजह से मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। पुणे के एक वकील ने गायक को एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस भट्टाचार्य के उस विवादास्पद बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ के रूप में वर्णित किया था। उन्होंने यह टिप्पणी एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान दी गई थी। वकील असीम सरोडे ने अभिजीत भट्टाचार्य से लिखित माफी की मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। वकील का कहना है कि यह बयान गांधी जी की विरासत का अपमान है और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है।
महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे अभिजीत, वकील ने भेजा नोटिस
2