#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे अभिजीत, वकील ने भेजा नोटिस

2

मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। अब वह अपने एक बयान की वजह से मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं।  पुणे के एक वकील ने गायक को एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस भट्टाचार्य के उस विवादास्पद बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपिता’ के रूप में वर्णित किया था। उन्होंने यह टिप्पणी एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान दी गई थी। वकील असीम सरोडे ने अभिजीत भट्टाचार्य से लिखित माफी की मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। वकील का कहना है कि यह बयान गांधी जी की विरासत का अपमान है और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है।

महात्मा गांधी के लिए कही ये बात

पॉडकास्ट के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना गांधी जी से करते हुए कहा, “जैसे महात्मा गांधी देश के पिता थे, वैसे ही आर डी बर्मन संगीत की दुनिया में देश के पिता थे।” उन्होंने आगे कहा, “महात्मा गांधी पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपिता थे, भारत के लिए नहीं।” यह कानूनी नोटिस मनीष देशपांडे और अन्य विधि छात्रों की ओर से भेजी गई है। इसमें गायक पर अपने बयान में सीमा पार करने का आरोप लगाया गया है। गांधी जी की भूमिका को बताते हुए, असीम सरोडे ने कहा, “गांधी जी ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अथक प्रयास किए और विभाजन का विरोध करते हुए कहा था कि ‘विभाजन को मेरे शव के ऊपर से ही स्वीकार करना होगा।’ वकील ने गांधी जी की वैश्विक पहचान को भी रेखांकित करते हुए कहा कि 150 से अधिक देशों ने गांधी जी की श्रद्धांजलि में डाक टिकट जारी किए हैं। कानूनी नोटिस में अभिजीत से लिखित माफी की मांग की गई है। इसमें ये भी कहा गया है कि अगर वह माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि ऐसे बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं और उन्हें भ्रामक जानकारी दे सकते हैं।” अब तक गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कानूनी नोटिस का जवाब देने के लिए कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।