महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक कारोबारी के घर बड़ी डकैती हुई है। डकैतों के एक गिरोह ने हथियारों के बल पर दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 73 लाख रुपये के गहने लूट लिए। पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, डकैती को अंजाम बुधवार तड़के दिया गया। उन्होंने बताया कि डकैतों ने कारोबारी के घर पर घुसकर उसके परिवार के तीन सदस्यों को पिस्टल और धारदार हथियारों से धमकाया। पुलिस के मुताबिक लातूर जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी लूट है। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे कन्हैयानगर इलाके में व्यापारी राजकमल अग्रवाल के घर पर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार से पांच डकैतों का गिरोह राजकमल अग्रवाल के घर घुस गया। फिर राजकमल को जगाकर उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसे पिस्तौल और अन्य हथियारों से भी धमकाया गया। उस समय घर पर परिवार के तीन और सदस्य पत्नी, बेटा और बहू मौजूद थे। आगे जानकारी देते हुए कहा कि चोरों ने परिवार को धमकाया और सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए। उन्होंने अग्रवाल से लॉकर, अलमारी की चाबियां लीं और दो करोड़ रुपये से अधिक नकद और 73 लाख रुपये के गहने लूट लिए। उन्होंने बताया कि चोरी करके जाते समय वे सीसीटीवी डीवीआर की बजाय गलती से वाईफाई बॉक्स ले गए। साथ ही कहा कि चोर 25 से 30 वर्ष की आयु के थे और मराठी बोल रहे थे। डकैतों के मौके से फरार होते ही अग्रवाल ने विवेकानंद चौक थाने के कर्मियों से संपर्क कर इसकी सूचना दी। वहीं मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
महाराष्ट्र के लातूर में कारोबारी के घर पड़ी डकैती, हथियारों के बल पर लूटे दो करोड़ रुपये और जेवर
160