#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महाराष्ट्र चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे का दबदबा, युवा सेना को मिली बड़ी जीत

4

मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के नतीजे आ गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को बड़ी जबरदस्त जीत मिली है। उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का करिश्मा बरकरार है। उनकी युवा सेना ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की है। सीनेट के कुल 10 सीटो में पांच सीट रिजर्व हैं, जबकि पांच ओपन है।
पहले दो बार हुए चुनाव रद्द, अब आए नतीजे सामने
मुंबई यूनिवर्सिटी जिसे मुंबई विद्यापीठ के नाम से जाना जाता है। सीनेट चुनाव दो बार किसी न किसी कारण से रद्द हो चुके थे। हालांकि, अगस्त 2023 से लंबे समय तक राजनीतिक और कानूनी विवादों सहित कई बाधाओं का सामना करने के बाद 24 सितंबर को चुनाव हुए। वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह मुंबई यूनिवर्सिटी के फोर्ट परिसर में कावासजी जहांगीर दीक्षांत समारोह हॉल में हुई। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीनेट चुनाव में वोटों की गिनती पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 2018 के चुनावों में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली अविभाजित शिवसेना की युवा सेना ने 10 में से 10 सीटें जीती थीं। सीनेट चुनावों के नतीजों के बाद आखिरकार मुंबई यूनिवर्सिटी को ये चुनाव कराना पड़ा। इस चुनाव में ठाकरे ग्रुप की युवा सेना का कब्जा हो गया है। इन चुनावों को विधानसभा चुनावों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था। मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनावों में एबीवीपी भी मैदान में उतरी थी। सीनेट चुनावों में कुल 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सीनेट की 10 सीटों में पांच सीटें रिजर्व हैं। बाकी पांच सीटें ओपन हैं। सीनेट चुनावों में कुल 28 उम्मीदवार मैदान में थे।7,200 वोट डाले गए
सीनेट चुनावों में कुल 55 प्रतिशत मतदान के साथ 7200 वोट डाले गए, जिनमें से 6,684 सही पाए गए थे। उम्मीदवारों को ओपन श्रेणी में जीतने के लिए कम से कम 1,114 वोटों की आवश्यकता थी। शुक्रवार को मतगणना केंद्र पर युवा सेना समर्थकों को जश्न मनाते हुए और मिठाइयां बांटते देखा गया। ओबीसी वर्ग से युवा सेना के उम्मीदवार मयूर पांचाल ने मुंबई यूनिवर्सिर्टी पंजीकृत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की। सबसे पहले मयूर पांचाल का नतीजा आया। उन्हें करीब 5350 वोट मिले। उन्होंने एबीवीपी उम्मीदवार राकेश भुजबल को हराया। भुजबल को सिर्फ 888 वोटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं, युवा सेना की स्नेहा गवली ने महिला वर्ग में 5914 वोट हासिल करके एबीवीपी की रेणुका ठाकुर को हराया। एससी वर्ग से युवा सेना के शीतल शेठ देवरुखकर जीते हैं। उन्हें 5,489 वोट मिले। वहीं, एसटी वर्ग से युवा सेना के धनराज कोचड़े ने 5247 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने एबीवीपी की निशा सवारा को हराया है। इसके अलावा युवा सेना शशिकांत झोर, प्रदीप सावंत, मिलिंद साथम और परम यादव ने क्रमश: एनटी और ओपन वर्ग में जीत हासिल की है। इन चुनावों के लिए 22 सितंबर को वोट डाले गए थे।