महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए 45 हस्तियों की सुरक्षा में बदलाव कर दिया, जिसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी शामिल है. कमेटी ने 97 नामी नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
सचिन और गावस्कर को X श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी जिसे अब हटा लिया गया है. कोई भी सरकार किसी हस्ती को खतरे के आधार पर सुरक्षा देती है. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन और गावस्कर को कोई बड़ा खतरा नहीं है जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाने का फैसला किया.
X श्रेणी की सुरक्षा भारत में चौथे स्तर की सुरक्षा होती है जिसमें 2 पुलिसवाले तैनात रहते हैं. इसमें कोई कमांडो तो नहीं होता लेकिन हथियारबंद पुलिसवाले होते हैं. इसमें सुरक्षा पाने वाली हस्ती को एक निजी सुरक्षा अधिकारी मिलता है. बता दें साल 2002 में सचिन तेंदुलकर को आतंकी धमकी मिली थी जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें कड़ी सुरक्षा दी थी. सचिन को Z श्रेणी की सुरक्षा हासिल थी.