#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महाराष्ट्र CM फडणवीस ने हासिल किया विश्वास मत; राहुल नार्वेकर निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

2

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। शिवसेना विधायक उदय सामंत और अन्य द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि सदन ने विश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पांच दिसंबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित समारोह में फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर सोमवार को 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपनी ओर से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाने का फैसला किया। ऐसे में राहुल नार्वेकर को निर्विरोध चुन लिया गया।  14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे भाजपा नेता 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से निर्वाचित हुए थे। अध्यक्ष के चुनाव के बाद नई सरकार का शक्ति परीक्षण हुआ। इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

सुना चुके दो अहम फैसले
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नार्वेकर ने फैसला सुनाया था कि बाल ठाकरे की पार्टी में विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही वैध और असली शिवसेना है। उन्होंने यह भी कहा था कि अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) है, जिसका गठन शरद पवार ने किया था। हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीटें जीतीं, जबकि एमवीए केवल 46 सीटें ही जीत सका।
15वीं विधानसभा में पार्टी की स्थिति इस प्रकार है- 
महायुति (भाजपा 132 विधायक, शिवसेना 57, एनसीपी 41, जन सुरबाया शक्ति पार्टी 2, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष 1, निर्दलीय 2, राजर्षि शाहू विकास अघाड़ी 1)
विपक्ष (शिवसेना-यूबीटी 20 विधायक, कांग्रेस 16, एनसीपी- एसपी 10, सीपीएम 1, पीडब्ल्यूपी 1, एआईएमआईएम 1, समाजवादी पार्टी 2)