● मुंबई। यूसुफ मंसूरी
मुम्बई महाराष्ट्र प्रदेश शिव वाहतुक सेना के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी और ने मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर पार्टी के कामों को करने का आशीर्वाद लिया। मिली जानकारी के मुताबिक हभी हाल ही मे शिव वाहतुक सेना गठित की गई है जिसके महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी को बनाया गया है। बुधवार को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने शिव व्यापारी सेना के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड और अपने सैकड़ों साथियों और पदाधिकारियों के साथ मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद पार्टी के कामों को करने लिए आशीर्वाद लिया। गाजे बाजे के साथ पहुँचे दीपक माहेश्वरी और गनी मच्चांड का मातोश्री में जोरदार सत्कार और स्वागत किया गया। इस अवसर पर दीपक माहेश्वरी और गनी मच्चांड के साथ जमाल खान, दीपक मामा, शिव व्यापारी सेना कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष रहीम अब्दुल रहमान पटेल उर्फ चीना भाई, चाचू, आदील शेख, यासीन पासपोर्ट यादि भारी संख्या मे शिव वाहतुक सेना के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा शिव व्यापारी सेना और सेना के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
मातोश्री जाकर दीपक माहेश्वरी और गनी मच्चांड ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
842