#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

माधुरी दीक्षित भी चलीं आयुष्मान खुराना की राह, ‘मजा मा’ में निभाएंगी समलैंगिक का किरदार

538
दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब उनके अगले ओटीटी प्रोजेक्ट की घोषणा भी हो चुकी है। वह फिल्म ‘मजा मा’ में नजर आने वाली हैं, जो एक परिवार की कहानी दिखाती है, लेकिन यह कोई आम पारिवारिक फिल्म नहीं होगी, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक फिल्म में माधुरी ने दीक्षित एक समलैंगिक का किरदार निभाया है।
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित की पहली ‘द फेम गेम’ सीरीज सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई मर्डर मिस्ट्री थी, लेकिन फिल्म ‘मजा मा’ एक खुशमिजाज और थोड़े कन्फ्यूज परिवार पर आधारित है। फिल्म में माधुरी प्यारी सी मां के किरदार में हैं, लेकिन वह मां उस समय अपने बेटे की शादी में बाधा बन जाती है, जब तैयारियों के बीच उसका समलैंगिक कैरेक्टर बाहर आता है। यही फिल्म ‘मजा मा’ की कहानी का केंद्र है।
अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली इस फिल्म ‘मजा मा’ में माधुरी दीक्षित के अपोजिट गजराज राव उनके पति की भूमिका में हैं वहीं ऋत्विक भौमिक, रजित कपूर, सिमोन सिंह, बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है।
वैसे तो बॉलीवुड में समलैंगिक रिश्तों को कई फिल्मों के द्वारा दिखाया गया है, लेकिन मुख्य किरदार के रूप में इसे आज के समय में ज्यादा संवेदनशील रूप से संभाला जा रहा है। बात करें बॉलीवुड की, तो अभिनेता आयुष्मान खुराना को लीक से हटकर इस तरह के सामाजिक विषयों पर फिल्में चुनने के लिए जाना जाता है। फिलहाल अब कई अन्य कलाकार भी इसी राह पर हैं। हाल ही में बधाई दो में भूमि पेडनेकर ने भी लेस्बियन का किरदार अदा किया था, अब जबकि माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अदाकारा ‘मजा मा’ में समलैंगिक किरदार को निभा रही हैं, तो जाहिर तौर पर आउट ऑफ द बॉक्स फिल्में साइन करने के लिए इसे एक बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है।
बता दें कि  28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो के पांच साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में घोषणा की थी। दिलचस्प बात रही कि सभी कलाकारों भी इस दौरान मौजूद रहे और कुछ ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी। बता दें कि माधुरी दीक्षित की आगामी फिल्म ‘मजा मा’ के बारे में इसी कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *