अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। जावेद अख्तर मानहानि केस में अभिनेत्री आज मुंबई की अंधेरी उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुईं। बॉलीवुड का यह मुकदमा खूब हवा पकड़ रहा है, जिसमें कंगना को राहत मिलती नहीं दिख रही है। दरअसल, नवंबर 2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रणौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज अभिनेत्री तीसरी बार कोर्ट में पेश हुईं।
बॉलीवुड के मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्तर ने 2020 के नवंबर महीने में कंगना के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया था। जावेद ने अपनी शिकायत में एक टीवी इंटरव्यू में अभिनेत्री पर उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान देने का गंभीर आरोप लगाया था। दर्ज कराई गई इस शिकायत में जावेद द्वारा कहा गया था कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही जावेद ने यह भी दावा किया था कि जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में एक कटोरी का जिक्र करते हुए कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनका नाम घसीटा था। इसके चलते कंगना रणौत लगातार कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। इस मामले को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में कंगना रणौत ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने जावेद अख्तर द्वारा दायर किए गए इस मुकदमे की सुनवाई में पेश होने के लिए छूट मांगी थी। इस दौरान कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं, जिसके बाद जावेद अख्तर के पक्ष के वकील ने कोर्ट से अपील करते हुए कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही कंगना रणौत के वकील कोर्ट में पेश हुए थे। उस वक्त कंगना के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि अभिनेत्री 4 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में जरूर पेश होंगी। कंगना के वकील की बात बिल्कुल सच साबित हुई, वह आज यानी 4 जुलाई को शाम ठीक चार बजे कोर्ट में पेश हुईं। गौरतलब है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बाद कंगना ने इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर के खिलाफ बयान दिया था। इसी बयान के खिलाफ जावेद अख्तर ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले से अलग अगर हम कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास ‘तेजस’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘सीता: द इनकारनेशन’ हैं। यानी कंगना की पिछली फिल्म ‘धाकड़’ फ्लॉप होने का उनके करियर पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा है।