मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में शनिवार रात दो मंजिला इमारत में आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि रात 8:15 बजे के आसपास आग लगने की घटना हुई। लगभग तीन घंटे बाद की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह इमारत जुमा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के जंक्शन पर स्थित है। इमारत में आग लगने की सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पहले एक दुकान में आग लगी थी और इसके बाद आसपास की 20 दुकानों में फैल गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। मौके पर पर कूलिंग प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं, इमारत में आग लगने की घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोगों को आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी फेंकते हुए देखा जा सकता है।
मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में इमारत में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक
123