आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने गुजरात से पिछली हार का बदला पूरा कर लिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के चलते पांच विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच 27 रन से हार गई। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात की टीम 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम जीत के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच में गुजरात के लिए राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया। चार विकेट लेने के बाद उन्होंने 79 रन की शानदार पारी भी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने पावरप्ले में 61 रन जोड़े। हालांकि, पावरप्ले खत्म होते ही राशिद खान ने दोनों को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी कराई। ईशान किशन 31 और रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नेहल वधेरा को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 88 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी बिखर सकती थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार एक छोर पर जमे रहे और बड़े शॉट लगाते रहे। इसी वजह से मुंबई का रन रेट 10 के करीब बना रहा। सूर्या ने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। विष्णु 20 गेंद में 30 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने, लेकिन सूर्या जमे रहे और नाबाद 103 रन बनाकर वापस लौटे। अंत में टिम डेविड पांच रन बनाकर आउट हुए और ग्रीन तीन रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन सूर्यकुमार के तूफानी शतक के चलते मुंबई की टीम पांच विकेट पर 218 रन बनाने में सफल रही। मुंबई ने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 49 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार ने 11 चौके और छह छक्के लगाए और आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है। आईपीएल-16 में यह चौथा शतक लगा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 17 गेंद में 52 रन बना दिए। सूर्यकुमार ने पारी के 18वें ओवर में मोहित शर्मा की गेंदों में चार, चार, छह, चार जड़कर 20 रन जोड़ लिए। इसके बाद 19वें ओवर में शमी की पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने छह और चार लगाकर तेजी से रन बनाना जारी रखा। कैमरन ग्रीन ने स्ट्राइक बदलकर सूर्यकुमार को दी और फिर उन्होंने आखिरी गेंद पर भी चौका लगा दिया। इस ओवर में 17 रन आए। उन्होंने आखिरी ओवर में जोसफ की गेंद पर छक्का लगाकर 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने छठे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन के साथ 18 गेंदों में नाबाद 54 रन की तेजतर्रार साझेदारी की।
गुजरात की खराब शुरुआत