मुंबई की मालाड सायबर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। जो फ़ेसबूक प्रोफाइल में खुद को फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े बैनर का कास्टिंग डायरेक्टर लिख कर नयी फ़िल्म अभिनेत्रियों को मुंबई में बनने वाली फ़िल्म और वेब सीरीज में काम देने के नाम पर पहले उनका अर्धनग्न फ़ोटो लेता था। फिर उस फ़ोटो को सोशल मीडिया में डालने के नाम पर लड़की से कास्टिंग काउच करने के लिए कहता था, या पैसों की मांगता था।
पकड़े गए आरोपी का नाम ओम प्रकाश तिवारी है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है, जो हाउस कीपिंग का काम करता है, लेकिन फ़ेसबुक पर खुद को नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन हाउस का कास्टिंग डायरेक्टर बताता है। आरोपी पहले फ़िल्म लाइन में भी कम कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि एक बंगाली अभिनेत्री आरोपी से दिसंबर 2021 में ऑनलाइन संपर्क के जरिये आयी थी। जिसके बाद आरोपी ने अभिनेत्री को मुंबई में मिलने के लिए बुलाया और वेब सीरीज और फिल्मों में काम देने के नाम पर अभिनेत्री से ऑडीशन के नाम पर अर्धनग्न फोटो लिया।
मालाड पुलिस अभिनेत्री की शिकायत पर आईपीसी 345A,B,67A के तहत मामला दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।