मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें एक अंजान व्यक्ति ने मुंबई में कुछ लोगों द्वारा बम बनाने और कंट्रोल रूम को उड़ाने की जानकारी दी। जांच के बाद मालूम चला कि फोन करने वाला व्यक्ति शराब की नशे में था। मुंबई पुलिस ने बताया कि इस फर्जी फोन कॉल के बाद व्यक्ति के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंबई-आगरा राजमार्ग पर खड़े कंटेनर से टकराई कार, चार की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे चंदवाड तालुका के मल्साणे शिवार इलाके में घटी। उन्होंने बताया कि नासिक से धुले की तरफ जाते समय कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। टायर फटने की वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। मरने वालों की पहचान 47 वर्षीय किरण अहिरराव, 43 वर्षीय कृष्णकांत माली, 38 वर्षीय प्रवीण पवार और अनिल पाटिल के तौर पर की गई है। इस दुर्घटना के कारण मुंबई-आगरा मार्ग पर सुबह वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
मुंबई पुलिस को मिली कंट्रोल रूम उड़ाने की धमकी, फर्जी कॉल करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
94
オンラインスロットムーンプリンセス princess]のモバイルバージョンは、スマートフォンとタブレットでのプレイに完全に適応しており、メインのデスクトップバージョンのすべての機能と視覚効果を維持しています。最適化されたインターフェースにより、タッチスクリーンでの快適な操作が可能で、小さな画面でも高品質のグラフィックスが変わらずに維持されています。これにより、ムーンプリンセス スロットのファンは、ゲームプレイの品質を犠牲にすることなく、どこでもいつでもゲームを楽しむことができます。適応されたモバイルバージョンは、すでに人気のあるこのスロットにさらなる利点を追加しています。 オンカジ ムーンプリンセス
buy wow carries