मुंबई
कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। सलीम कुरैशी को सलीम फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। मई महीने में एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई और ठाणे में 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सलीम कुरैशी को हिरासत में लिया गया था। साथ ही कड़ाई से पूछताछ की गई थी। फिलहाल एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। एनआईए द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक दाऊद इब्राहिम ने हिंदुस्थान पर आतंकी हमले की साजिश रचने के साथ ही हमला करने के लिए पाकिस्तान में एक विशेष टीम तैयार की थी। इस टीम की हिंदुस्थान के राजनीतिक नेताओं को टारगेट कर उन पर हमला करने की योजना थी। एफआईआर में इसका भी उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने हिंदुस्थान में दंगा भड़काने की साजिश भी की थी। सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट गैंगस्टर छोटा शकील का साला है। दक्षिण मुंबई में इसके परिवार का फलों का व्यवसाय है। इसलिए इसे सलीम फ्रूट के नाम से जाना जाता है। उसे दाऊद इब्राहिम का करीबी भी माना जाता है। छोटा शकील कुख्यात गैंगस्टर है। वह पैसे लेकर अपने गिरोह के जरिए लोगों की हत्या की सुपारी का धंधा चलाता है। उसके खिलाफ रंगदारी के कई मामले भी दर्ज हैं। छोटा शकील पाकिस्तान के दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है। सूत्रों के मुताबिक सलीम फ्रूट पाकिस्तान में छोटा शकील के घर तीन से चार बार गया था। इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान ईडी ने सलीम फ्रूट से कई बार पूछताछ की थी। ईडी को दिए अपने बयान में सलीम फ्रूट ने कहा था कि वह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का करीबी सहयोगी था। दावा किया जा रहा है कि हसीना पारकर कई विवादित भूखंडों के लेन-देन में मध्यस्थता कर रंगदारी वसूलने का धंधा चला रही थी। राकांपा नेता नवाब मलिक पर कुर्ला में भूखंड हड़पने के लिए हसीना पारकर के ड्राइवर के साथ मिलीभगत का भी आरोप है।
मुंबई में एनआईए की बड़ी कार्रवाई : दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील का साला धराया
307