मुंबई, भारी बारिश की वजह से पूरी मुंबई पानी-पानी हो गई है। लगातार जारी बारिश के बीच यहां एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने मौसम विभाग में दिलचस्पी रखने वालों को हैरत में डाल दिया। यहां 18 किलोमीटर या 60 हजार फीट की ऊंचाई पर बिजली चमकी। यह माउंट एवरेस्ट से दोगुनी ऊंचाई है। मुंबई में 250 मिलीमीटर से अधिक की बरसात हुई। विशेषज्ञों के अनुसार गरज के साथ उठा यह तूफान बहुत बड़ा था। मौसम विभाग के डॉप्लर राडार के अनुसार 18 किलोमीटर या 60 हजार फीट की ऊंचाई पर बिजली चमकी। बारिश की तीव्रता सुबह साढ़े 3 बजे से 4 बजे के बीच में कम होनी शुरू हो गई। मुंबई में आफत की बारिश ने कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश से हुए अलग-अलग हादसों में यहां 25 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश की वजह से चेंबूर इलाके में लैंडस्लाइड के बाद एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। मौके पर नैशनल डिजास्टर रिसपॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के साथ ही राहतकर्मी जुटे हुए हैं। विक्रोली इलाके में मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं भांडुप में दीवार गिरने से एक ने जान गंवाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बारिश से हुए हादसों में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। सीएम उद्धव ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुंबई में माउंट एवरेस्ट से दोगुनी ऊंचाई पर गरजी बिजली, 250 mm से अधिक हुई बरसात
606