महाराष्ट्र में पुणे पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्यक्ति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हेल्पलाइन पर फोन करके एंबुलेंस भेजने की मांग की थी लेकिन उसे बताया गया कि एंबुलेंस के लिए उसे 108 नंबर पर कॉल करनी होगी, इस बात से आरोपी नाराज हो गया और गुस्से में वह गाली गलौज करने लगा और इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान राजेश अगवाने (42 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी मुंबई के अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता है और उसी ने सोमवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में धमकी दी। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात में पुलिस कंट्रोल रूम पर एक फोन आया, जिसमें एंबुलेंस भेजने की मांग की गई थी। इस पर उसे 108 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया। इसके बाद आरोपी ने फिर से पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और धमकाना और गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘इसके बाद आरोपी की पत्नी ने फोन लिया और कहा कि उसका पति नशे में है और उसे नहीं पता वह क्या बात कर रहा है और आप भी उसकी बातों को नजरअंदाज करें। इसके बाद पुलिस ने पुणे के वर्जे इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’ पुलिस आगे इस मामले में जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने की धमकी देने वाले से हुई पूछताछ, वजह का हुआ खुलासा
118