ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी लाल गेंद के प्रारूप में घरेलू टूर्नामेंट में खेलें जिससे टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर सकें। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद टूट गई। गंभीर का यह बयान उस वक्त आया है जब सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी का अगला दौर इसी महीने से शुरू होगा और देखना दिलचस्प रहेगा कि पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इसका हिस्सा होते हैं या नहीं।
मुख्य कोच गंभीर ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर दिया जोर, कोहली-रोहित के भविष्य पर दिया बयान
4