#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘मुझे अगले दिन पता चला वे कौन हैं?’, बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले दुकानदार का चौंकाने वाला खुलासा

75

बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले नागपुर के डॉली चायवाले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी है। वीडियो वायरल होने के बाद डॉली चायवाले ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे मालूम चला कि उसने बिल गेट्स को चाय पिलाया है।
डॉली को नहीं मालूम था विदेशी व्यक्ति बिल गेट्स है
मीडिया से बात करते हुए नागपुर के डॉली चायवाले ने कहा, “मुझे मालूम नहीं था कि वे कौन हैं। मुझे लगा कि वे विदेशी देश का आदमी है, इसलिए मैं उन्हें चाय पिलाने लगा। मुझे अगले दिन पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाया।” उन्होंने आगे कहा, “हमने ज्यादा बात नहीं की। वह मेरे बगल में खड़े थे और मैं अपना काम कर रहा था। मेरी चाय पीने के बाद उन्होंने कहा, वाह डॉली की चाय।” जब डॉली चायवाले से उनके अनोखे पहनावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने यह पहनावा अपनाई नहीं है, बल्कि दक्षिण की एक फिल्म से इसे कॉपी किया है।” डॉली चाय वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चाय पिलाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, “आज मुझे ऐसा लग रहा कि मैं नागपुर का डॉली चायवाला बन गया हूं। भविष्य में मैं पीएम मोदी को भी अपनी चाय पिलाना चाहता हूं।” नागपुर के डॉली चायवाले की चाय बनाने की अनोखी प्रक्रिया ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वीडियो के वायरल होते ही इसे लाखों व्यूज मिले। डॉली ने बताया कि उसके अनोखे तरीके से चाय बनाने की प्रक्रिया को देखने के बाद उसे हैदराबाद बुलाया गया था, लेकिन उसे बिल गेट्स के बारे में नहीं बताया गया था। बता दें कि डॉली चायवाले की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ वीडियो साझा करते रहते हैं।