बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले नागपुर के डॉली चायवाले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी है। वीडियो वायरल होने के बाद डॉली चायवाले ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे मालूम चला कि उसने बिल गेट्स को चाय पिलाया है।
डॉली को नहीं मालूम था विदेशी व्यक्ति बिल गेट्स है
मीडिया से बात करते हुए नागपुर के डॉली चायवाले ने कहा, “मुझे मालूम नहीं था कि वे कौन हैं। मुझे लगा कि वे विदेशी देश का आदमी है, इसलिए मैं उन्हें चाय पिलाने लगा। मुझे अगले दिन पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाया।” उन्होंने आगे कहा, “हमने ज्यादा बात नहीं की। वह मेरे बगल में खड़े थे और मैं अपना काम कर रहा था। मेरी चाय पीने के बाद उन्होंने कहा, वाह डॉली की चाय।” जब डॉली चायवाले से उनके अनोखे पहनावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने यह पहनावा अपनाई नहीं है, बल्कि दक्षिण की एक फिल्म से इसे कॉपी किया है।” डॉली चाय वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चाय पिलाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, “आज मुझे ऐसा लग रहा कि मैं नागपुर का डॉली चायवाला बन गया हूं। भविष्य में मैं पीएम मोदी को भी अपनी चाय पिलाना चाहता हूं।” नागपुर के डॉली चायवाले की चाय बनाने की अनोखी प्रक्रिया ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वीडियो के वायरल होते ही इसे लाखों व्यूज मिले। डॉली ने बताया कि उसके अनोखे तरीके से चाय बनाने की प्रक्रिया को देखने के बाद उसे हैदराबाद बुलाया गया था, लेकिन उसे बिल गेट्स के बारे में नहीं बताया गया था। बता दें कि डॉली चायवाले की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ वीडियो साझा करते रहते हैं।
‘मुझे अगले दिन पता चला वे कौन हैं?’, बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले दुकानदार का चौंकाने वाला खुलासा
75