साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ देश के लोगों के बीच भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। लेकिन ‘गदर 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ के एक सीन की शूटिंग एक गुरुद्वारे के परिसर में किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। गुरुद्वारा निकाय के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिल्म के हीरो और हिरोइन को गुरुद्वारे में एक विशेष कार्य में देखा जा सकता है जो आपत्तिजनक था। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अभिनेताओं पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। इसके अलावा, गतका सिंह को उनके चारों ओर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।’ कमेटी को इस सीन पर आपत्ति है।
मुश्किलों में ‘गदर 2’, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ने एक सीन की शूटिंग पर जताई आपत्ति
106