#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘मैं भागा नहीं हूं, हालात जो भी हो समाधान खोज लूंगा’, बायजू संकट के बीच बोले रविंद्रन

5

संकटग्रस्ट एडटेक फर्म बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने कारोबार की विस्तार क्षमता को बहुत अधिक आंका था और अब इसका मूल्य शून्य रह गया है, क्योंकि कंपनी दिवालियापन का सामना कर रही है। हालांकि, रविद्रन को उम्मीद है कि कंपनी को अब भी बचाया जा सकता है। 21 से ज्यादा देशों में काम करने वाली कंपनी बायजू ने ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई की सुविधा शुरू कर कोविड-19 महामारी के दौरान खासी लोकप्रियता हासिल की थी। 2022 में बायजू का मूल्यांकन बढ़कर 22 बिलियन डॉलर (लगभग 1,84,800 करोड़ रुपये)  पर पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद हालात बदलने लगे। बीते कुछ महीनों में बायजू को बकाया भुगतान और कुप्रबंधन के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दुबई में रह रहे रवींद्रन ने गुरुवार की देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत की। कंपनी में संकट का दौर शुरू होने के बाद बायजू पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान कहा, “कंपनी का मूल्य शून्य हो गया है। आप किस मूल्यांकन की बात कर रहे हैं? यह शून्य है।” मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार बायजू ने बातचीत के दौरान खुद के दुबई में रहने पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “मुझे भागना था इसलिए मैं दुबई में हूं, लोगों का ऐसा सोचना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपने पिता के इलाज के लिए एक वर्ष के लिए दुबई आया था, यही मेरे दुबई में रहने का कारण है। मैं यह साफ कर दूं, मैं भागा नहीं हूं। रविंद्रन ने कहा, “हमने संभावित वृद्धि का बहुत अधिक अनुमान लगा लिया था,  हमने एक साथ कई बाजारों में प्रवेश किया। यह बहुत जल्दबाजी में, और बहुत बड़े पैमाने पर किया गया।” अमेरिकी ऋणदाताओं ने अगस्त महीने में बायजू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने बायजू की ओर से उधार ली गई 1 बिलियन डॉलर (8400 करोड़ रुपये) की राशि के दुरुपयोग की शिकायत की थी। उसके बाद कंपनी फिलहाल दिवालियापन की कार्यवाही से गुजर रही है। रवींद्रन ने गुरुवार पत्रकारों से बातचीत में अपने ऊपर लगे सभी गलत कामों के आरोपों से इनकार किया। ग्लास ट्रस्ट, जो बायजू का विरोध करने वाले ऋणदाताओं का प्रतिनिधित्व करता है, ने बायजू की टिप्पणियों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक बायजू के साथ विवाद में ग्लास ट्रस्ट की शिकायतों पर अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। कभी देश के स्टार्टअप जगत का चमकता सितारा बायजू वैश्विक निवेशकों का भी प्यारा था, लेकिन पिछले कुछ महीने कंपनी के लिए बुरा सपना साबित हुआ है। उसे कई मोर्चों पर असफलता का सामना करना पड़ा है। इस दौरान बायजू को बोर्डरूम से बाहर निकाला गया, वित्तीय खुलासों में देरी को लेकर कंपनी की आलोचना हुई। कंपनी को दौर में कुप्रबंधन को लेकर विदेशी निवेशकों के साथ सीधे टकराव का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पत्रकारों से बातचीत में गणितज्ञ और शिक्षक से अरबपति बने बायजू ने कहा, “जो भी हो, मैं समस्याओं का समाधान ढूंढ़ लूंगा।” पीटीआई के अनुसार रवींद्रन ने कहा, “अगर वे (निवेशक) मेरे साथ काम करने को तैयार हैं, तो मैं एक भी रुपया खुद लेने से पहले उन्हें पैसे लौटाने को तैयार हूं। हमने 140 मिलियन डॉलर (11,760 करोड़ रुपये) का भुगतान किया, लेकिन वे पूरे 1.2 बिलियन डॉलर (100,800 करोड़ रुपये ) एक साथ मांग रहे हैं, इसे हमने पहले ही निवेश कर दिया था। ऐसा कोई तरीका नहीं था, कि हम उन्हें इतने कम समय में इसे लौटा सकें। अधिकांश ऋणदाता समझौता करना चाहते है, लेकिन एक या दो लोग इससे बहुत लाभ कमाना चाहते है।”