#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मैच से पहले कोलकाता में तूफान का कहर, ईडन गार्डंस में प्रेस बॉक्स का कांच टूटा, गुजरात की फ्लाइट लेट

195
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 24 मई से हो रही है। पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कोलकाता में काल बैसाखी तूफान का कहर जारी है। तेज हवाओं के कारण स्टेडियम के प्रेस बॉक्स का कांच भी टूट गया है। इसके बाद मैच के स्थगित होने का खतरा बढ़ गया है। खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में भी परेशानी आ रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी मैदान का दौरा किया और कहा कि मैच से पहले सभी चीजों को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा।
इस तूफान के कारण मैच के दौरान बारिश की संभावना भी बढ़ गई है। मैच के दिन बारिश होने पर दर्शकों को निराश होना पड़ सकता है।
Image

कोलकाता में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश
काल बैसाखी के कारण कोलकाता में आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है। ईडन गार्डंस में प्रेस बॉक्स का कांच टूट गया है। पूरे मैदान में पानी भरा हुआ है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस बीच स्टेडियम का दौरा किया और आश्वासन दिया कि मैच शुरू होने से पहले सारी चीजें ठीक करा दी जाएंगी। विज्ञापन के होर्डिंग्स भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्राउंड कवर का एक हिस्सा भी टूट गया है।
गुजरात की फ्लाइट हुई लेट
आंधी-तूफान के कारण हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। कोलकाता आने-जाने वाली सभी उड़ानों को डेढ़ घंटे के लिए रोक दिया गया था। इस वजह से कई फ्लाइट देरी से पहुंची। इनमें एक फ्लाइट गुजरात की टीम की भी थी, जो राजस्थान के खिलाफ पहला क्वालीफायर खेलने के लिए मुंबई से कोलकाता रवाना हुई थी। गुजरात टाइटंस टीम की फ्लाइट को रविवार शाम पांच बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन यह फ्लाइट दो घंटे बाद कोलकाता पहुंची। खबरों के अनुसार तूफान की वजह से कोलकाता में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान की फ्लाइट में हुई टर्बुलेंस
राजस्थान रॉयल्स ने भी कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि उनके लिए ये सफर अच्छा नहीं रहा। कोलकाता पहुंचते के दौरान राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट में भारी टर्बुलेंस हुई। इस वजह से विमान में मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ डर गए थे। राजस्थान रॉयल्स ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। कुछ खिलाड़ी इस दौरान हल्ला बोल के नारे लगाते भी दिखाई दिए। आखिरी में टीम मैनेजर रोमी भिंडर यह कहते हुए नजर आए कि एयरलाइंस से भरोसा उठ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *