#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

यशस्वी के साथ बेइमानी! गावस्कर-पठान ने तीसरे अंपायर को लताड़ा, चीटर-चीटर से गूंजा मेलबर्न स्टेडियम

4
टीम इंडिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही। भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा था। तब यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके साथ बेइमानी हुई थी। तीसरे अंपायर ने नियम के खिलाफ जाते हुए यशस्वी को बिना किसी ठोस सबूत के आउट दे दिया था। इसके बाद सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान समेत भारतीय दिग्गज ने तीसरे अंपायर पर निशाना साधा है। उन्होंने खराब अंपायरिंग के लिए तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला को लताड़ लगाई है। दरअसल, कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने रिप्ले देखा। स्नोकोमीटर पर बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं दिखा। हालांकि, गेंद थोड़ी डिफ्लेक्ट हुई थी और थर्ड अंपायर ने इसे सबूत मानकर यशस्वी को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने कहा। इसके बाद यशस्वी नाखुश दिखे और उन्होंने मैदानी अंपायर के सामने अपनी नाराजगी भी जताई। हालांकि, मैदानी अंपायर ने उन्हें जाने कहा।
चीटर-चीटर से गूंजा स्टेडियम, गावस्कर का बयान
मेलबर्न में मौजूद फैंस भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे और चीटर-चीटर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद गावस्कर ने कहा, ‘यह फैसला गलत है। थर्ड अंपायर का फैसला इसलिए गलत है क्योंकि स्निकोमीटर को सबूत मानकर ही खिलाड़ी और गेंद से संपर्क का पता किया जाता है। स्निकोमीटर में कोई हलचल न होने के बावजूद बिना किसी ठोस सबूत के फैसला बदलने को कहना साफतौर पर बेइमानी है। तकनीक से ही सबूत का पता चलता है, इसी वजह से तकनीक का इस्तेमाल होता है। किसी को डाउट है तो अंपायर हो या खिलाड़ी तकनीक से उसका पता लगाते हैं। हालांकि, इस मामले में स्निकोमीटर पर जांच के बाद अंपायर ने उसे दरकिनार किया और डिफ्लेक्शन को सबूत मानकर फैसला पलटा। ये गलत है।’ इरफान पठान ने भी गावस्कर के फैसले पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ठोस सबूत के बिना मैदानी अंपायर का फैसला पलटना गलत है। रवि शास्त्री ने केएल राहुल का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान राहुल के साथ भी गलत हुआ था। तब राहुल के बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ था। तभी गेंद भी बल्ले के बगल से गुजरी थी। हालांकि, बल्ले और गेंद के बीच साफ गैप दिखा था। थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर को सबूत मानते हुए राहुल को आउट दिया था।
IND vs AUS 4th Test: Gavaskar, Shastri on Yashasvi DRS Controversy, Melbourne fans shouts Cheater 3rd Umpire
हैरानी की बात तो यह रही कि यशस्वी के विकेट के बाद आकाश दीप को स्निकोमीटर को ही सबूत मानकर तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया। आकाश सात रन बनाकर आउट हुए। बोलैंड की गेंद उनके पैड से लगकर हेड के हाथों में गई। फील्ड अंपायर ने आकाश को आउट नहीं दिया। इसके बाद कमिंस ने रिव्यू लिया और इस बार तीसरे अंपायर ने स्निकोमीटर का हवाला देते हुए कहा कि गेंद आकाश के बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी और फिर हेड के हाथों में गई थी। मेलबर्न में 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई।