टीम इंडिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही। भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा था। तब यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके साथ बेइमानी हुई थी। तीसरे अंपायर ने नियम के खिलाफ जाते हुए यशस्वी को बिना किसी ठोस सबूत के आउट दे दिया था। इसके बाद सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान समेत भारतीय दिग्गज ने तीसरे अंपायर पर निशाना साधा है। उन्होंने खराब अंपायरिंग के लिए तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला को लताड़ लगाई है। दरअसल, कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने रिप्ले देखा। स्नोकोमीटर पर बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं दिखा। हालांकि, गेंद थोड़ी डिफ्लेक्ट हुई थी और थर्ड अंपायर ने इसे सबूत मानकर यशस्वी को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने कहा। इसके बाद यशस्वी नाखुश दिखे और उन्होंने मैदानी अंपायर के सामने अपनी नाराजगी भी जताई। हालांकि, मैदानी अंपायर ने उन्हें जाने कहा।
चीटर-चीटर से गूंजा स्टेडियम, गावस्कर का बयान