#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

यूपीएस एक नई योजना है हम पुरानी पेंशन स्कीम पर नहीं लौटे, कांग्रेस के दावों पर सीतारमण ने दिया ये जवाब

33

कांग्रेस पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में शुरू की गई यूपीएस एक नई पेंशन योजना है, न कि पुरानी योजना को फिर से अमल में लाया गया है।उन्होंने कहा, “हम पुरानी पेंशन योजना पर वापस नहीं लौटे हैं… यह ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) और एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) से अलग है। यह स्पष्ट रूप से एक नया पैकेज है।” उन्होंने कहा कि एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) बेहतर है और धिकांश सरकारी कर्मचारी इससे संतुष्ट होंगे। यूपीएस को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर गणना फिट बैठती है और यहां तक कि सरकार पर भी बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश राज्य यूपीएस को अपनाएंगे “क्योंकि इससे कर्मचारियों को बहुत लाभ मिलेगा।” जीएसटी परिषद अगले महीने कर दरों को युक्तिसंगत बनाने पर चर्चा करेगी, लेकिन करों और स्लैब में बदलाव पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर क्षतिपूर्ति उपकर पर भी चर्चा की जाएगी और इस पर 9 सितंबर की बैठक में या उसके बाद चर्चा हो सकती है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) की बैठक पिछले सप्ताह हुई थी, जिसमें मोटे तौर पर वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के तहत स्लैब को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने पर सहमति बनी थी। पैनल ने फिटमेंट समिति (कर अधिकारियों का एक समूह) को कुछ वस्तुओं पर दरों में फेरबदल के निहितार्थ का विश्लेषण करने और उन्हें जीएसटी परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने का कार्य भी सौंपा। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। इस मुद्दे पर चर्चा होगी। अधिकारियों की समिति दरों को युक्तिसंगत बनाने पर एक प्रस्तुतिकरण देगी।” हालांकि, उन्होंने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने पर अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में और राज्य मंत्रियों की भागीदारी वाली जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक 9 सितंबर को होगी।