#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

रजा अकादमी भिवंडी का १५ वाँ जुलूस ईद मीलादुन्नबी मे लाखों मुसलमान शरीक

591

भिवंडी (१० नोवेंबेर): रजा अकादमी भिवंडी और जुलूस ईद मीलादालनबी ट्रस्ट द्वारा आयोजित, ईद मीलदुन्नबी के औसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी भिवंडी शहर कोटरगेट से निहायत ही उत्साह के साथ लाखों मुसलमानों का १५ वाँ वार्षिक ईद मीलदुन्नबी का जुलूस निकाला गया,  लगभग १.५ से २ लाख मुसलमानो ने भाग लिया। कुरान पवित्र की तिलावत से जुलूस उद्घाटन कार्यक्रम शुरू किया गया, रजा अकादमी भिवंडी के सॅचिव मोहम्मद शरजील रजा कादरी ने क़ुरान की आयत का विर्द किया, उसके द्वारा भिवंडी शहेर और पूरे देश मे शांति के लिए प्रार्थना की, रज़ा अकादमी भिवंडी के आद्यक्ष मोहम्मद शकील रजा ने तमाम मेहमान का शुक्रिया अदा किया, जुलूस के क़ाएद हज़रत मौलाना सय्येद जीलानी मियां अशरफी साहब का फूल और हार इस्तेक़्बल किया, क़ाएद ए जुलूस ने दुआ की और जुलूस आगे बढा, जुलूस कोटरगेट से निकला, निज़ामपुरा से होता हुआ वंजारा पट्टी नाका पहुंचा, जहां बाहर ए मदीना मस्जिद मे नमाज़ अस्र हुई, और जुलूस रवाना हुआ, वंजारा पट्टी नाका से मामू भांजा ग्राउंड पहुँचा जहां मग़रिब की नमाज़ पढ़ी,

लाखों मुसलमान जुलूस की सड़कों पर अपने हाथों में हरे झंडे ल़ाहेरा रहे थे। जुलूस की शुरुआत से अंत तक, जगह जगह पानी और शरबत का आयोजन किया गया था। विभिन्न संगठनों से फूलों और शॉल द्वारा क़ाएद ए जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस अपने अंतिम स्थान मामू भांजा ग्राउंड पर पहुंचा .काईद जुलूस हज़रत मौलाना सय्येद जीलानी मियां अशरफी साहब ने कहा कि हज़रत  मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म दिन पर खुशी मनाना एक मुसलमान का तरीका है कि इसी दिन पूरी दुनिया को शांति का संदेश मिला, मोहम्मद शारजील रजा कादरी ने प्रोग्राम की निज़ामत की.
याद रहे के ३५ सालो से ये जुलूस बंद था, रज़ा अकॅडमी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील रजा साहब की १२ साल कोशिश के बाद  महाराष्ट्र हुकूमत ने जुलूस का पर्मिशन रज़ा अकादमी के नाम पर दिया, शकील रजा साहिब के प्रयासों का नतीजा है कि १५ साल से हर साल ये जुलूस अमन व शांति के साथ निकल रहा है,

थाना पुलिस आयुक्त, भिवंडी परिमंडल 2 के डीसीपी राजकुमार शिंदे , दोनों क्षेत्र के एसीपी  और भिवंडी और पाँचो पोलीस स्टेशन के इंचार्ज,   भिवंडी शहर एम आई एम के अध्यक्ष खालिद गुड्डू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल बाबा, प्रोफेसर कांबले, पूर्व ख़ासदर सुरेश टावरे, अनिल गेकवाड, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारिक फ़ारूक़ी, शुजाउद्दिन अंसारी, इरफान वैरेमएन, वसीम इंजीनियर, दूर्राज कामनकर, डॉक्टर नूर, नगरसेवक डॉक्टर ज़ुबैर, जावेद भाई कमेरे वाले, समाज सेवक हामिद शैख़, नगर सेवक इस्माईल मिर्ची, वाजिद अली ख़ान, बबलू नगर सेवक, आड्वोकेट फ़ैसल मेमन,आड्वोकेट साजिद मोमिन, शफ़ीक़ बाबू, आमेड सिद्दीक़ी नगर सेवक, नसीर पप्पू, आज़िब मोमिन,अनीस मोमिन, सलमान (सुकून तेल) आमिर फारूकी, मुबारक हुसैन चौधरी और अन्य राजनेता ने जुलूस के क़ाएद का स्वागत किया. 

जुलूस मे रज़ा अकादमी भिवंडी और जुलूस ईद मिलादुन्नबि ट्रस्ट के सदस्यों के अपना अलग ड्रेस था, सिर पर पगड़ी शरीफ और बेज   लगाकर जुलूस व्यवस्था को संभाले हुए थे। इस ऐतिहासिक जुलूस के लिए पुलिस विभाग ने बड़े प्रबंधन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन दिए और अपना सख्त व्यवस्था रखा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। और ट्रफ़िक पुलिस विभाग ने  सड़कों पर आवाजाही का सबसे अच्छा प्रकाश किया जिससे यातायात और जुलूस में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं पैदा हुई, जिसकी सहायता करते हुए रज़ा अकादमी भिवंडी के आद्यक्ष मोहम्मद शकील रजा ने बधाई दी और राजनीतिक नेताओं और सभी आयोजकों और सहायकों को भी धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *