वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है। 160 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 50 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं किया है। फिल्म के प्रदर्शन पर वरुण धवन ने अभी भी चुप्पी साधी है, लेकिन उनके को-स्टार राजपाल यादव ने इस खुलकर बात की है। ‘बेबी जॉन’ में अहम भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई। राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा कि ‘बेबी जॉन’ हर तरह से एक अच्छी फिल्म थी, लेकिन यह सफल नहीं हुई, क्योंकि यह तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक थी। राजपाल ने कहा, “अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती, लेकिन चूंकि विजय ने इसे बनाया था, इसलिए दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे। चूंकि यह रीमेक थी, इसलिए इसने फिल्म के बॉक्स ऑफिस को प्रभावित किया।”
राजपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या वरुण ‘बेबी जॉन’ की बॉक्स ऑफिस असफलता से ‘निराश’ हैं? तो राजपाल ने कहा, “वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है। उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है, और उसके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम उठाना बहुत बड़ी बात है।” फिल्म में राजपाल यादव ने वरुण के किरदार, डीसीपी सत्य वर्मा के डिप्टी कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है। दर्शकों का प्यार भले ही ना मिला हो, लेकिन समीक्षकों ने राजपाल को की प्रशंसा की, खासकर उस दृश्य के लिए जिसमें उन्होंने अपने करियर में पहली बार एक्शन करने की कोशिश की।
‘बेबी जॉन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने अब तक 39.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 15वें दिन महज 19 लाख की कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। अगर हालात इसी तरह रहे तो यह जल्द ही सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी।