राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं के बाद आरंभ की जाएगी। इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल परीक्षाओं का समय है, जिसमें राजस्थान बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं और स्कूलों के फाइनल एग्जाम शामिल हैं। ऐसे में, इस समय शिक्षकों का स्थानांतरण करना उचित नहीं होगा। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा है कि तबादलों की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद शुरू की जाएगी। हालांकि, अन्य विभागों में तबादले शुरू होने के कारण शिक्षकों के बीच नाराजगी भी देखी जा रही है। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी। शेड्यूल के अनुसार, सूबे में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से आरंभ होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2025 तक चलेंगी, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। ये परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं से पहले 27 फरवरी 2025 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam) का आयोजन होगा। रीट परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इन सभी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने फिलहाल शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक लगाई है। हालांकि, परीक्षाओं के बाद नियमानुसार तबादले किए जाएंगे।
राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शुरू होंगे शिक्षकों के तबादले, शिक्षा मंत्री दिलावर ने दी सूचना
2