मशूहर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते दिन दुनिया से विदा ले चुके हैं। लंबे समय से अस्पताल में भर्ती राजू ने बुधवार को अंतिम सांस ली। कॉमेडियन की मौत की खबर सामने आते ही हर कोई शोक में डूब गया। एक महीने से ज्यादा समय तक जारी जिंदगी से जंग में राजू आखिरकार हार गए। आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर कॉमेडियन को अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके निधन के बाद से ही हर कोई लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी के राजू श्रीवास्तव को लेकर किए गए ट्वीट ने बवाल मचा दिया है। दरअसल, उन्होंने बीते दिन राजू श्रीवास्तव की मौत पर असंवेदनशील टिप्पणी की थी। एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने कॉमेडियन की मौत को कर्मा बताया था। यूट्यूबर अतुल खत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए राजू को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, RIP राजू भाई! आप बहुत से लोगों के लिए एक प्रेरणा थे। जब भी आप स्टेज पर चढ़े उसे जगमगा दिया। तुम्हारी मौजूदगी से ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती थी। आपको सभी बहुत याद करेंगे। इंडियन स्टैंड अप कॉमेडी के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान है। अतुल खत्री के इसी पोस्ट पर रोहन जोशी ने कमेंट कर दिया। अपने कमेंट में रोहन ने लिखा था कि ‘हमने कुछ नहीं खोया है। ये एक कर्मा था या एक तरह का रोस्ट जो खबरों में आ रहा है। राजू श्रीवास्तव ने न्यू वेव स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान न्यू कॉमिक में एंट्री पाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। जब भी कोई नई आर्ट फॉर्म आती उन्हें हर न्यूज चैनल पर बुलाया जाता, भले ही उन्हें वहां कुछ समझ नहीं आता। हां, उन्होंने कुछ बढ़िया जोक मारे थे, लेकिन उन्हें कॉमेडी की समझ नहीं थी।’ इसके साथ ही उन्होंने कमेंट में अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। रोहन का यही कमेंट उन पर भारी पड़ गया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जाने लगी।
मामले को बढ़ता देख अब रोहन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पक्ष रखा है। रोहन ने बवाल होते देख इस कमेंट को पहले ही डिलीट कर दिया था। साथ ही अब इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुे लिखा, ‘यही सोचकर डिलीट किया क्योंकि एक मिनट के गुस्से के बाद मुझे एहसास हुआ कि आज का दिन मेरी निजी भावनाओं को दिखाने के लिए सही नहीं है। सॉरी, अगर इससे किसी को दुख पहुंचा और नजरिया दिखाने के लिए धन्यवाद।’