#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राज कुंद्रा के वॉट्सऐप चैट वायरल: ‘ब्रैंडेड सिलेब्स कॉन्टेंट’, ‘प्लान बी’ और ऑल्ट बालाजी का जिक्र

565

पोर्न वीडियो केस में फंसे रिपु सूदन बालकिशन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। क्राइम ब्रांच का कहना है कि उनके पास राज के खिलाफ ठोस सबूत हैं। यह भी बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के पार्टनर्स के साथ वॉट्सऐप चैट पुलिस के हाथ लगे हैं। इस बीच कुछ चैट्स की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन चैट्स पर राज ने ‘प्लान बी’, बोल्ड कॉन्टेंट हटाने और ब्रैंडेड सिलेब्स से जुड़े कॉन्टेंट की बात की है।
बचने के लिए बहनोई प्रदीप बख्शी को बेच दिया था ऐप
राज कुंद्रा के आईटी हेड रयान थोर्पे को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। राज और रयान दोनों को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। राज पर हॉटशॉट्स नाम के ऐप पर पोर्न वीडियो की स्ट्रीमिंग से कनेक्शन का आरोप है। वहीं पुलिस का कहना है कि मोबाइल प्लैटफॉर्म से हॉटशॉट्स हटाया जा चुका है। बचने के लिए 2019 में राज हॉटशॉट्स को बेच दिया। उन्होंने जिस यूके बेस्ड कंपनी को ये ऐप बेचा था उसके ओनर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी हैं। राज इसके लिए कॉन्टेंट भेजते थे और इसे यूके से चलाया जा रहा था।
प्रदीप और राज के चैट्स सोशल मीडिया पर हैं वायरल
अब सोशल मीडिया पर प्रदीप बख्शी और राज कुंद्रा के बीच हुए वॉट्सऐप चैट के प्रिंटआउट वायरल हैं। एक स्क्रीनशॉट में राज और प्रदीप के बीच सेल पर बातचीत हुई है। इसमें राज प्रदीप को ये भी बता रहे हैं कि उनकी एक लाइव आर्टिस्ट को पेमेंट नहीं मिला है। वहीं एक में मूवी की सेल डाउन होने पर चिंता जताई है।
chats
राज ने लिखा, उन्हें ब्रैंडेड सिलेब बेस्ड कॉन्टेंट भेजना
एक और चैट में राज और प्रदीप ने मार्केटिंग की बात की है। प्रदीप ने लिखा है, हम उसके लिए सोबर मार्केटिंग रख सकें तो अच्छा है। इस पर राज ने लिखा है कि हां जरूर। फिर प्रदीप ने लिखा है, वे सभी ऐप्स को प्रमोट करने में बहुत हेल्पफुल हैं और दूसरे देशों में भी रास्ते खुलेंगे। राज ने लिखा है, प्लीज उन्हें ब्रैंडेड सिलेब बेस्ड कॉन्टेंट भेजना।
chat

बैकअप के लिए था प्लान बी- बॉलीफेम ऐप
कुछ और चैट्स हैं जिनमें राज कुंद्रा ने Alt Balaji का भी जिक्र किया है। एक मेसेज में प्रदीप बख्शी ने राज को जानकारी दी है कि पॉलिसी वॉयलेशन के चलते हॉटशॉट्स सस्पेंड कर दिया गया है। इस पर राज ने जवाब दिया है, ठीक है ‘प्लान बी’ 2, 3 दो तीन हफ्तों में शुरू हो जाएगा। इस चैट में डिजिटल कॉन्टेंट कुछ वक्त के लिए डिऐक्टिवेट करने की बात भी की गई है। प्लान बी बॉलीफेम ऐप की तरफ इशारा है। राज हॉटशॉट्स के सस्पेंड होने पर इसे बैकअप के तौर पर रखे थे।
chat
प्लान बी पर जताई खुशी, ऑल्ट बालाजी का जिक्र
वहीं राज ने 7 ओटीटी प्लैटफॉर्म को पोर्न कॉन्टेंट पर समन मिलने का आर्टिकल शेयर किया है। साथ में लिखा है कि शुक्र है कि तुमने बॉलीलाइफ का प्लान बनाया। राज का एक मेसेज है, मुझे नहीं लगता कि वे ऑल्ट बालाजी को हटा पाएंगे। इस पर जवाब है, ये इतना सीरियस नहीं है बस ओटीटी के हेड्स से आपत्तिजनक कॉन्टेंट हटाने को कहा जाएगा। हमारा लाइव बढ़िया कर रहा है। इस चैट में लाइव कॉन्टेंट को फ्यूचर बताया गया है क्योंकि इसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती। साथ में लिखा है कि 50 लाख की भरपाई के लिए पुराना कॉन्टेंट जल्द से जल्द बेच दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *