महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार से जनसंख्य़ा नियंत्रण कानून बनाने की अपील की। जिसका केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री रामदास अठावले ने समर्थन किया है। रामदास अठावले ने कहा कि इस मामले में तत्काल एक विधेयक लाने की जरूरत है। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून होना जरूरी है। देश को इसकी जरूरत है। राज ठाकरे की जनसंख्या निरयंत्रण कानून की मांग का समर्थन करते हुए अठावले ने कहा कि हम ‘हम दो हमारे दो’ से सहमत हैं। बता दें कि रविवार को एक जनसंभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से समान नागरिक संहिता लागू करने और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की अपील की। इसके अलावा राज ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग की। राज ठाकरे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है मुस्लिम समाज को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। देश को तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है।
राज ठाकरे के समर्थन में आए अठावले, मनसे प्रमुख ने की थी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
175