मुंबई / मनपा के भायखला स्थित रानी बाग में हर रविवार को पर्यटकों के जमघट का रिकॉर्ड टूट रहा है। इसी कड़ी में कल यहां २७ हजार पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनसे प्रबंधन को १० लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। बता दें कि रानी बाग केवल मुंबईकरों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के तमाम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया है। इसे ध्यान में रखते हुए रानी बाग प्रशासन ने पिछले कई सालों से यहां नए किस्म के जानवरों और पक्षियों को लाया है। इससे पर्यटकों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पर्यटकों को लुभाने के लिए मार्च २०१७ में यहां पेंग्विन को लाया गया था। इसके बाद से ही रानी बाग में पर्यटकों की संख्या हजारों पर पहुंच गई है।
रविवार को छोड़ अन्य दिनों में करीब पांच से छह हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में पहले प्रतिदिन औसतन १५ से २० हजार मिल रहा राजस्व अब डेढ़ लाख तक पहुंच गया है, वहीं महीने में यह आंकड़ा ४५ लाख के करीब पहुंच गया है। दूसरी तरफ रविवार को पर्यटकों की उपस्थिति का आंकड़ा २० से २७ हजार के बीच पहुंच रहा है। इस दिन रानी बाग प्रबंधन को नौ से दस लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो रही है।
रानी बाग में लगा पर्यटकों का जमघट!
256