#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राष्ट्रपति बाइडन ने बेटे को किया दोषमुक्त, अब ट्रंप उठाएंगे उनके तर्कों का फायदा! कोर्ट से की यह मांग

14
आपराधिक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जा चुके अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट से अपने खिलाफ पूरे मामले को ही खत्म करने की मांग की है। ट्रंप ने इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से अपने बेटे को माफी दिए जाने के मामले का हवाला दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने बेटे हंटर को क्षमादान दे दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे हंटर बाइडन के बचाव में आते हुए कहा था कि उन्हें (हंटर को) सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। हंटर अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। मौजूदा राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिस दिन मैंने कार्यालय संभाला था उसी दिन मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने अपना वादा निभाया भी। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘अपराध में इस्तेमाल करने, एक से ज्यादा खरीदी करने या किसी और के नाम पर हथियार खरीदने जैसी बातों के बगैर कभी किसी के खिलाफ इस कारण से मुकदमा नहीं चलाया जाता कि उन्होंने फॉर्म कैसे भरा है। यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से बर्ताव किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तब लगे, जब कांग्रेस में मेरे विरोधियों ने मुझपर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उन्हें उकसाया।’
कोर्ट से क्या है ट्रंप की मांग?
ट्रंप के वकीलों की टीम ने सोमवार को कोर्ट में दायर याचिका में बाइडन की तरफ से बेटे की माफी के लिए दिए गए इन्हीं तर्कों का जिक्र किया। टीम ने कहा, “बाइडन की टिप्पणी खुद उनके अपने न्याय मंत्रालय की आलोचना दर्शाता है। यह वही न्याय मंत्रालय है, जिसने इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर चुना में दखल देने का मामला चलाया और उसकी निगरानी की।” 69 पन्नों की ब्रीफ में ट्रंप की टीम ने राष्ट्रपति को मिली सुरक्षा का भी जिक्र किया। टीम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के मुताबिक, राष्ट्रपति को मिली सुरक्षाओं को उनके ‘आधिकारिक कार्यों’ के साथ राष्ट्रपति के बदलाव के दौरान के कार्यकाल के लिए भी बढ़ाया है। ऐसे में ट्रंप के खिलाफ आरोपों को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ हुए फैसलों को रद्द किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि 78 वर्षीय ट्रंप को मई में बिजनेस रिकॉर्ड्स के गलत दस्तावेजों से जुड़े 34 आरोपों में दोषी पाया गया था। उन पर 2016 के चुनाव अभियान के अंतिम चरण में एक ए़डल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अपने विवाहेत्तर संबंधों पर चुप रहने के लिए 1,30,000 डॉलर देने और इसके रिकॉर्ड छिपाने का दोषी पाया गया था।