आपराधिक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जा चुके अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोर्ट से अपने खिलाफ पूरे मामले को ही खत्म करने की मांग की है। ट्रंप ने इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से अपने बेटे को माफी दिए जाने के मामले का हवाला दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस महीने की शुरुआत में ही अपने बेटे हंटर को क्षमादान दे दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे हंटर बाइडन के बचाव में आते हुए कहा था कि उन्हें (हंटर को) सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनके बेटे थे। हंटर अवैध तरीके से हथियार रखने और बंदूक के लिए जांच में गलत जानकारी देने के दोषी पाए गए थे। मौजूदा राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिस दिन मैंने कार्यालय संभाला था उसी दिन मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने अपना वादा निभाया भी। जबकि, मैं यह देख रहा था कि मेरे बेटे को चुन कर उसके खिलाफ अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘अपराध में इस्तेमाल करने, एक से ज्यादा खरीदी करने या किसी और के नाम पर हथियार खरीदने जैसी बातों के बगैर कभी किसी के खिलाफ इस कारण से मुकदमा नहीं चलाया जाता कि उन्होंने फॉर्म कैसे भरा है। यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से बर्ताव किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ आरोप तब लगे, जब कांग्रेस में मेरे विरोधियों ने मुझपर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उन्हें उकसाया।’
राष्ट्रपति बाइडन ने बेटे को किया दोषमुक्त, अब ट्रंप उठाएंगे उनके तर्कों का फायदा! कोर्ट से की यह मांग
14