मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना का पोस्ट वायरल हो गया है। इसमें वे राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आई हैं। कंगना ने अपने हालिया पोस्ट में लोकसभा में राहुल गांधी की जाति संबंधी टिप्पणी पर तंज कसा है। दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें गाली दी और अपमानित किया। अब कंगना ने राहुल गांधी का पुराना वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है, जिसमें वे लोगों से जाति पूछते नजर आए।
कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा किए हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘विपक्ष का दोमुंहा चेहरा’। साझा किए गए वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाति के संबंध में प्रश्न पूछने पर गुस्सा होते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ कंगना ने लिखा है, ‘अपनी जाति का कुछ अता पता नहीं। नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चियन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को कड़ी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो और इनको सबकी जाति पता करनी है। वह सार्वजनिक रूप से लोगों से उनकी जाति इस तरह से अशिष्ट, अपमानजनक तरीके से कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है’। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में एक कोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, ‘एक नार्सिसिस्ट एक राजा के अधिकार की अपेक्षा करता है, जबकि उसके पास एक बच्चे की तरह जवाबदेही होती है’। इसे राहुल गांधी से जोड़ते हुए कंगना ने लिखा है, ‘यह मुझे राहुल गांधी की याद दिलाता है… हा हा वह राजा बनना चाहते हैं लेकिन उनका दिमाग एक बच्चे जैसा है, लेकिन जब हम (महामारी, सीमाओं, अर्थव्यवस्था आदि राष्ट्र के संबंध में सभी कर्तव्यों) के बारे में सोचते हैं और फिर एक राजा के अधिकार और एक शेर राजा की जवाबदेही के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में कौन आता है? एक अन्य पोस्ट में कंगना ने एक मीम शेयर किया है। इसमें काजोल की तस्वीर है और उनके गाने के बोल हैं, ‘जाती हूं मैं’। इसी में एक तस्वीर राहुल गांधी की है, जिसके साथ लिखा है, ‘कौन सी जाति डियर?’ दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर यह आरोप लगाया कि संसद के बजट सत्र के दौरान उन्होंने उनकी जाति पर टिप्पणी कर उनका अपमान किया। अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं’। बाद में अनुराग ठाकुर बोले, ‘मैंने कहा था जिनकी जाति का पता नहीं, वे जातिगणना के बारे में बातें कर रहे हैं, लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया’।