#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राहुल द्रविड़ के पुराने साथी की हुई राजस्थान रॉयल्स में एंट्री, IPL से पहले टीम का बड़ा फैसला

3

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा फैसला लिया है। टीम मैनेजमेंट ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पुराने साथी विक्रम राठौर को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम की तरफ से शुक्रवार को इसका एलान किया गया। बता दें, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया था। उनके मार्गदर्शन में भारत ने इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। राठौर ने नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। भारत के लिए 1996 में डेब्यू करने वाले विक्रम राठौर ने अपने करियर में छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने क्रमश: 131 और 193 रन बनाए। वहीं, 146 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 11473 रन दर्ज हैं। राठौर 99 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 3161 रन बनाए हैं। 2019 में उन्हें भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने चार साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया। राठौर ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी है और आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया है।

अब 55 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि वह राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे। राजस्थान ने सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2008 के पहले संस्करण में टीम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी। अब राजस्थान को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है।