लखनऊ के खिलाफ मैच में भले ही कोलकाता की टीम को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस मैच में सभी का दिल जीत लिया। रिंकू ने 15 गेंद में 40 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत के बेहद करीब ले गए थे, लेकिन लुइस ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिंकू अपने संघर्ष के बारे में बता रहे हैं। उनके चोटिल होने पर पिता ने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया था। इसके बाद रिंकू ने उन्हें समझाया था कि यह एक चोट है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी।
रिंकू ने इस सीजन राजस्थान के खिलाफ 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा भी वो कई मैचों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। हालांकि, अब तक उन्हें किसी सीजन में लगातार मौके नहीं मिले थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें अगले सीजन में ज्यादा मौके मिलना तय है।
रिंकू ने इस सीजन राजस्थान के खिलाफ 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा भी वो कई मैचों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। हालांकि, अब तक उन्हें किसी सीजन में लगातार मौके नहीं मिले थे, लेकिन इस सीजन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें अगले सीजन में ज्यादा मौके मिलना तय है।
रिंकू ने बताई अपनी कहानी
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से जारी वीडियो में बताया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दो रन भागने के दौरान वो चोटिल हो गए थे। जिस समय वो मैदान पर गिरे उन्होंने आईपीएल के बारे में सोचा। बाद में उन्हें बताया गया कि उनके घुटने का ऑपरेशन होगा और अगले छह-सात महीने तक वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। रिंकू इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने की बात सुनकर खुश नहीं थे। उनके पिता ने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया था। रिंकू ने अपने पिता को बताया कि यह सिर्फ एक चोट है, जो क्रिकेट का हिस्सा है। रिंकू अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले इंसान हैं। इस वजह से सभी उनकी चोट से चिंतित हो गए थे। रिंकू खुद दुखी थे, लेकिन उन्हें पता था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था।
आईपीएल में कैसा रहा है रिंकू का करियर
24 साल के रिंकू को साल 2018 में कोलकाता की टीम ने 80 लाख की कीमत पर खरीदा था। हालांकि, पिछले पांच सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में रिंकू ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अलीगढ़ के इस खिलाड़ी ने चार शतक सहित पूरे सीजन में 10 पारियों में 953 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 के पहले फेज में चोट के चलते बाहर रहने के बाद कोलकाता ने रिंकू पर भरोसा जताया। इसकी वजह से रिंकू को वापसी करने में बहुत मदद मिली और वो आईपीएल का हिस्सा बन गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से जारी वीडियो में बताया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दो रन भागने के दौरान वो चोटिल हो गए थे। जिस समय वो मैदान पर गिरे उन्होंने आईपीएल के बारे में सोचा। बाद में उन्हें बताया गया कि उनके घुटने का ऑपरेशन होगा और अगले छह-सात महीने तक वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। रिंकू इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने की बात सुनकर खुश नहीं थे। उनके पिता ने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया था। रिंकू ने अपने पिता को बताया कि यह सिर्फ एक चोट है, जो क्रिकेट का हिस्सा है। रिंकू अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले इंसान हैं। इस वजह से सभी उनकी चोट से चिंतित हो गए थे। रिंकू खुद दुखी थे, लेकिन उन्हें पता था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था।
आईपीएल में कैसा रहा है रिंकू का करियर
24 साल के रिंकू को साल 2018 में कोलकाता की टीम ने 80 लाख की कीमत पर खरीदा था। हालांकि, पिछले पांच सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में रिंकू ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अलीगढ़ के इस खिलाड़ी ने चार शतक सहित पूरे सीजन में 10 पारियों में 953 रन बनाए थे। आईपीएल 2021 के पहले फेज में चोट के चलते बाहर रहने के बाद कोलकाता ने रिंकू पर भरोसा जताया। इसकी वजह से रिंकू को वापसी करने में बहुत मदद मिली और वो आईपीएल का हिस्सा बन गए।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लखनऊ के खिलाफ दो रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। मुंबई और चेन्नई के बाद कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। कोलकाता के सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं और इस टीम के लिए आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो गया है। वहीं, लखनऊ की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। लखनऊ से पहले गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लखनऊ के खिलाफ दो रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। मुंबई और चेन्नई के बाद कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। कोलकाता के सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं और इस टीम के लिए आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो गया है। वहीं, लखनऊ की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है। लखनऊ से पहले गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।