टूरिज्म के लिए मशहूर गोवा में पर्यटकों पर चाकू और तलवार से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को चाकू और तलवार से मार रहे हैं। घटना के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो जाता है। खून से लथपथ युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामले को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ है। जतिन शर्मा नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, पर्यटकों के लिए गोवा सुरक्षित नहीं है। वह स्पाजियो हॉलिडे रिजॉर्ट में रूके थे, वहां के एक कर्मचारी को लेकर मैनेजर से शिकायत की थी। जिसके बाद मैनेजर ने उसे काम से निकाल दिया था। इसका बदला लेने के लिए कर्मचारी ने स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर चाकू और तलवार से जतिन पर हमला कर दिया। आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 324 लगाकर छोड़ दिया। मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खुद इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रिजॉर्ट से सीसीटीवी फुटेज ले लिया है।
रिजॉर्ट के स्टाफ पर लगा आरोप, सीएम ने सख्त कार्रवाई की बात कही
107