शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू के स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाने और पड़ोसी राज्य से अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी तरह का प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत करना चाहिए। स्थानीय लोगों का एक वर्ग रिफाइनरी का विरोध कर रहा है। दरअसल, उन्हें लगता है कि यह तटीय कोंकण क्षेत्र की जैव विविधता पर प्रभाव डालने के साथ उसकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा। ठाकरे ने कहा- “वेदांत-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस चले गए हैं। अब इस परियोजना को गुजरात ले जाओ और पड़ोसी राज्य से अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र में लाओ।” ठाकरे ने कहा कि जब वह राज्य के सीएम थे तब इसी तरह का विरोध समृद्धि हाईवे बनाने के दौरान भी हुआ था। हमने उस समय प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और विकास को बिना नुकसान पहुंचाए हमने एक रास्ता निकाला था। इससे पहले, ठाकरे ने बारसू-सोलगांव क्षेत्र में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकि उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं मिली।
रिफाइनरी गुजरात ले जाओ और अच्छी परियोजनाओं को महाराष्ट्र लाओ, सरकार से ठाकरे ने की अपील
139