#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

रिलायंस फाउंडेशन के वंतारा पहल की अर्जुन ने की प्रशंसा, बोले- टार्जन की कहानी इसका उदाहरण

60

रिलायंस फाउंडेशन ने गुजरात के जामनगर में ‘वंतारा’ नामक एक व्यापक पशु बचाव, देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास कार्यक्रम की घोषणा की है। वंतारा कार्यक्रम के बारे में अनंत अंबानी ने खुलकर बात की है। करीना कपूर खान ने पोस्ट साझा कर उनकी प्रशंसा की। वहीं, अब रिलायंस फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अनंत और टीम को बधाई दी।
अर्जुन ने पोस्ट साझा कर दी टीम को बधाई
रिलायंस फाउंडेशन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘पूरे अंबानी परिवार और वंतारा में उनकी टीम के द्वारा पशु कल्याण की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। उनकी आधुनिक तकनीकि और देखभाल से टार्जन की कहानी वंतारा के इस काम का एक उदाहरण है। 200 से अधिक हाथियों और अनगिनत अन्य जानवरों को बचाने और उनके पुनर्वास के साथ पशु कल्याण के लिए वंतारा की उद्देश्य की कोई सीमा नहीं है। इस तरह की पहल को बनाने और बनाए रखने में उनके प्रयासों के लिए अनंत और पूरी टीम को बधाई।’ रिलायंस फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। बेबो ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘वंतारा ने पशु कल्याण के लिए कदम उठाकर 200 से अधिक हाथियों और हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को बचाया है।’ इसके साथ ही उन्होंने इस कदम के लिए अनंत और टीम की ऐसी अद्भुत पहल के लिए उनकी प्रशंसा की है। अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन खलनायक की भूमिका निभाएंगे। सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।