भारतीय रेलवे एक सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी में है। रेलवे के इस सुपर एप से कई सारे काम हो सकेंगे। कहा जा रहा है कि रेलवे के सुपर एप से एक ही एप में टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन को रियल टाइम में ट्रैक करने जैसे कई काम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस एप पर कुल 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे और तीन साल से अधिक का वक्त लगेगा। रेलवे के सुपर एप को CRIS तैयार करेगा जो कि रेलवे के लिए आईटी का काम देखता है। फिलहाल रेल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC Rail कनेक्ट का इस्तेमाल होता है। फोन से टिकट बुकिंग के लिए फिलहाल यही एक आधिकारिक एप है। इस एप को 100 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा Rail Madad, UTS, Satark, TMS-Nirikshan, IRCTC Air और PortRead जैसे एप्स भी हैं जो रेल यात्रियों की मदद करते हैं। अब रेलवे इन सभी एप को एक ही एप में शामिल करने की तैयारी में है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि भारतीय रेलवे ने कोहरे से बचाने के लिए 20,000 FogPASS डिवाइस तैयार किए हैं जिनकी मदद से ठंड में कोहरे के कारण लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आएगी। फॉगपास एक पोर्टेबल डिवाइस है जो लोकोपायलट को भयंकर कोहरे की स्थिति में भी ट्रैक को लेकर जानकारी देती है।
रेलवे लॉन्च करेगा सुपर एप, एक ही एप से होंगे टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन स्टेटस चेक करने जैसे काम
179