इन दिनों एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी चर्चा में हैं। उन्होंने वेव सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से ओटीटी पर अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। दर्शकों को यह सीरिज काफी पसंद आ रही है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। रोहित शेट्टी अपने सीरीज के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। पिछले दिनों रोहित ने बॉलीवुड सिनेमा और सिने स्टार्स की सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में खुलकर मीडिया से बात की है।
अभिनेता खुद करवाते हैं ट्रोलिंग
रोहित शेट्टी अपने बेबाक और निडर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। निर्देशक ने बताया, ‘इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरह से स्टार्स ट्रोल किए जाते हैं, वो काफी दुखद है। बॉलीवुड स्टार्स के फैन क्लब बने हुए हैं। इन्हीं क्लब्स के जरिए बहुत बार कई स्टार्स अपने प्रतिद्वंदी कलाकर की ट्रोलिंग करवाते हैं। मुझे इनमें से कई स्टार्स के नाम भी पता हैं क्योंकि मैं अपनी फिल्मों के लिए साइबर सेल से कई बार मिलता रहता हूं, लेकिन मैं इनके नाम का खुलासा नहीं करूंगा। मैं किसी का भी नाम नहीं लेना चाहता हूं।’ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के निर्देशक आगे कहते हैं, ‘ये एक्टर्स जानते हैं कि मुझे इनके बारे पता है, इसलिए वे कुछ बोल नहीं सकते हैं। ट्रोलिंग के लिए 1200 से 1500 रुपए का रेट फिक्स होता है। यही एक्टर्स अपने फैन क्लब को बताते हैं कि उस एक्टर की फिल्म आ रही है, अब उन्हें ट्रोल करना है, अब उन्हें गालियां देनी हैं।’ रोहित शेट्टी इन दिनों ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दर्शकों को पुलिस फोर्स पर आधारित ये शो काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज से विवेक ओबेरॉय ने अपनी धमाकेदार वापसी की है। वहीं पुलिस ऑफिसर बनीं शिल्पा शेट्टी का लुक दर्शकों को काफी कमाल लग रहा है। इसके अलावा रोहित की आगामी फिल्मों में ‘गोलमाल 5’ और ‘सिंघम 3’ शामिल हैं।