कुछ समय पहले निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ के शुरू होने की खबर आई थी। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें बॉलीवुड की तीन बड़ी नायिकाएं एक साथ पर्दे पर नजर आनेवाली हैं। ये अभिनेत्रियां हैं प्रियंका चोपड़ा,कटरीना कैफ और आलिया भट्ट। मगर कुछ कारणों से ‘जी ले जरा’ कुछ लंबा खिंचता जा रहा है। सुनने में आया है कि इस फिल्म में तीनों सहेलियों के एक रोड ट्रिप की कहानी है। वैसे भी फरहान अख्तर की फिल्में मौज-मस्ती भरी और जीवन जीने पर आधारित होती हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखी है। अब सुनने में आ रहा है कि व्यस्त शेड्यूल होने के कारण तीनों के डेट्स मैच नहीं हो रहे हैं इसलिए फिल्म की शूटिंग आगे खिसकती जा रही है। आलिया इस समय अपने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में बिजी हैं, वहीं इस फिल्म के बाद उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पूरी करनी है। तब जाकर उन्हें फुर्सत मिलेगी। इसी तरह कटरीना कैफ भी श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ और मनीष शर्मा की ‘टाइगर-३’ में बिजी हैं। प्रियंका चोपड़ा भी हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में बिजी हैं और जब ये तीनों अपने-अपने प्रोजेक्ट से फ्री होंगी और एक साथ तीनों के डेट्स मैच होंगे, तभी बात आगे बढ़ेगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म २०२३ के शुरुआत में ही फ्लोर पर जा पाएगी।