भारत की वेटरन सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अभी भी हॉस्पिटल में हैं और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच डॉक्टर ने उनकी हेल्थ को लेकर नया अपडेट (Lata Mangeshkar Health Update) दिया है। उन्होंने बताया है कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जानकारी दी है कि वो अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। बता दें कि लता जी को हॉस्पिटल में ऐडमिट हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। कोरोना वायरस पॉजिटिव और निमोनिया होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था।92 साल की लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, ‘लता जी अभी भी आईसीयू में हैं और हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’ डॉक्टर्स ने ये भी कहा है कि लता जी के फैंस उनके लिए दुआ करें, ताकि वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापस घर लौट जाएं।
लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर डॉक्टर ने दिया नया अपडेट
605