रीमिक्स गानों का ट्रेंड सबसे पहले 90 के दशक में शुरू हुआ था। उस वक्त पुरानी फिल्मों के गाने जैसे मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो, कांटा लगा, परदेसिया वगैरह जबरदस्त हिट हुए थे। ये गाने आज भी लोगों की पसंद हैं। लॉकडाउन के दौरान इन गानों को खूब सर्च किया गया। मजेदार बात ये है कि उस वक्त इन गानों में दिखाई गई कई ऐक्ट्रेसस टीवी पर बहुओं के रोल में नजर आ चुकी हैं।
पुराने दिन याद कर रहे लोग
90 के दौर में जब रीमिक्स गाने आए तो उस वक्त के लिहाज से इन्हें काफी बोल्ड माना जाता था। तब लोगों के पास मोबाइल नहीं थे, न ही हर किसी के पास इंटरनेट। ये बोल्ड गाने कभी-कभी म्यूजिक चैनल्स को देखने को मिलते थे। इन गानों को देखकर लोगों ने पुराने दिनों को याद किया है। कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं कि घरवालों के सामने ये गाने देखना मुश्किल था।
राखी और माही विज को पहचानना मुश्किल
इन वीडियोज में टीवी ऐक्ट्रेसस को पहचानना मुश्किल है। राखी पर फिल्माया गया ‘झुमका गिरा रे’ भी खूब सुना जा रहा है। इसमें आप राखी को नहीं पहचान पाएंगे।
वहीं ‘तू तू है वही’ गाने में यंग माही विज बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही।
‘कांटा लगा’ माना जाता था ‘वल्गर’
एक व्यूअर ने कॉमेंट में लिखा है कि ‘कांटा लगा’ उस वक्त का सबसे ‘वल्गर’ गाना माना जाता था। कई गानों पर देखने वालों ने ऐसे ही कॉमेंट्स किए हैं। ‘कांटा लगा’ रीमिक्स शेफाली जरीवाला पर फिल्माया गया है। वहीं राखी सावंत पर फिल्मा गाना ‘परदेसिया’ भी जबरदस्त हिट रहा था। यूट्यूब पर लोगों ने बीते दो सालों में कोरोना के दौरान ये गाने खूब सुने हैं। लोगों के रीसेंट कॉमेंट्स भी हैं। लोग इन गानों को सुनकर गुजरे वक्त को याद कर रहे हैं।
लॉकडाउन में खूब सर्च हुए 90s के ये रीमिक्स गाने, उस समय माने जाते थे ‘वल्गर’
673
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?