अपनी पसंदीदा लोगों के साथ काम करना भला किसे पसंद नहीं होता? और, अगर चाहकर भी मौके न मिलें तो सवाल करने का मन भी होता है। ऐसा ही सवाल हाल ही में शबाना आजमी करती नजर आई हैं। मौका था, नसीरुद्दीन शाह से मुलाकात का। अभिनेत्री उन्हें अपना फेवरेट कलाकार बताती हैं। दरअसल, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल के जन्मदिन की पार्टी में शबाना आजमी की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। उनसे मिलकर वे बेहद खुश हुईं। साथ ही, हैरानी भरा सवाल भी कर डाला। और सवाल है कि, ‘लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं?’ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मासूम, निशांत और पार सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। मगर, हाल ही में शबाना आजमी ने इच्छा जताई है कि वे नसीरुद्दीन शाह के साथ परदे पर और फिल्में करने की ख्वाहिश रख रही हैं। उन्होंने शिकायती लहजे में सवाल किया है कि लोग उन दोनों को अब साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं’? हाल ही में श्याम बेनेगल ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। यहां शबाना, नसीरुद्दीन शाह और सभाना आजमी के साथ कई कलाकार शामिल हुए। शबाना आजमी ने श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनीं कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने डेब्यू की बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से किया। इसके अलावा वे उनकी द सीडलिंग, जुनून , मंडी, और हरी भरी जैसी चर्चित फिल्में नजर आईं।
‘लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे?’, पसंदीदा कलाकार से मिलकर शबाना आजमी ने किया सवाल
4