#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे?’, पसंदीदा कलाकार से मिलकर शबाना आजमी ने किया सवाल

4

अपनी पसंदीदा लोगों के साथ काम करना भला किसे पसंद नहीं होता? और, अगर चाहकर भी मौके न मिलें तो सवाल करने का मन भी होता है। ऐसा ही सवाल हाल ही में शबाना आजमी करती नजर आई हैं। मौका था, नसीरुद्दीन शाह से मुलाकात का। अभिनेत्री उन्हें अपना फेवरेट कलाकार बताती हैं। दरअसल, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल के जन्मदिन की पार्टी में शबाना आजमी की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। उनसे मिलकर वे बेहद खुश हुईं। साथ ही, हैरानी भरा सवाल भी कर डाला। और सवाल है कि, ‘लोग हमें साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं?’ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने मासूम, निशांत और पार सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। मगर, हाल ही में शबाना आजमी ने इच्छा जताई है कि वे नसीरुद्दीन शाह के साथ परदे पर और फिल्में करने की ख्वाहिश रख रही हैं। उन्होंने शिकायती लहजे में सवाल किया है कि लोग उन दोनों को अब साथ में कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं’? हाल ही में श्याम बेनेगल ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। यहां शबाना, नसीरुद्दीन शाह और सभाना आजमी के साथ कई कलाकार शामिल हुए। शबाना आजमी ने श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनीं कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने डेब्यू की बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से किया। इसके अलावा वे उनकी द सीडलिंग, जुनून , मंडी, और हरी भरी जैसी चर्चित फिल्में नजर आईं।

अलग विषय पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर बेनेगल
श्याम बेनेगल की गिनती उन निर्देशकों में होती है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। श्याम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त के भतीजे हैं। श्याम बेनेगल की फिल्मों का विषय और उन्हें बनाने का अंदाज बेहद अलग और खास होता है। उनकी एक फिल्म है मुजीब, जिसने भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश में भी सुर्खियां बटोरीं। यह फिल्म बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान पर आधारित थी, जो बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी थे। उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ने बांग्लादेश में 2024 में तख्तापलट करवा दिया था और शेक हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था।