#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

वनडे में लगातार 10वां टॉस हारा भारत, वरुण एक मैच खेलकर हुए बाहर, अर्शदीप को मौका पर बैठे रह गए पंत

6
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह इस सीरीज में लगातार तीसरी बार रहा जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारे। उन्होंने पिछले दो मैचों में भी टॉस गंवाया था। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही है। भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 10वां टॉस गंवाया है। टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के मैच के बाद से कोई टॉस जीत नहीं सकी है। इस दौरान भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टॉस गंवा चुकी है। भारत को पिछले नौ वनडे मैचों में से चार जीते हैं, जबकि चार में हार मिली है। एक मैच टाई रहा है। वनडे में लगातार 10 टॉस हारने का रिकॉर्ड दूसरा सबसे ज्यादा है। इस मामले में नीदरलैंड सबसे आगे है। यह टीम मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक लगातार 11 वनडे में टॉस हारी थी। वहीं, आईसीसी के नियमित सदस्य देशों में भारत के आंकड़े सबसे ज्यादा हैं।
IND vs ENG 3rd ODI: India lost toss for 10th straight time, Varun, Jadeja, Shami Out, Rishabh Pant not playing

भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए। वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा तीसरे वनडे में नहीं खेल रहे। रोहित ने बताया कि वरुण के पैर में चोट है। वरुण ने टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले खेले थे और पिछले कटक मैच से ही वनडे में डेब्यू किया था। हालांकि, वह एक मैच खेलकर ही चोटिल हो गए। वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। वहीं, जडेजा और शमी को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया।

ऋषभ पंत को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया
अर्शदीप और सुंदर इस वनडे सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे हैं, जबकि कुलदीप को नागपुर वनडे के बाद दूसरे वनडे के लिए टीम से बाहर किया गया था। अब फिर से उनकी वापसी हुई है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से सिर्फ ऋषभ पंत ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मैच प्रैक्टिस के लिए क्या उन्हें एक मैच खिलाना चाहिए था? इसका जवाब शायद टीम मैनेजमेंट के पास ही हो।