वेटरन लेखक और गीतकार जावेद अख्तर बीते दिनों पाकिस्तान में की गई अपनी टिप्पणी के लिए हेडलाइंस का हिस्सा बने। एक इवेंट के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी को लेकर पड़ोसी देश को जमकर लताड़ लगाई। जावेद ने इस बिंदु को प्रकाश में लाया कि कैसे पाकिस्तान ने हमेशा से अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन किया है, और मुंबई में हुए 26/11 के हमलों का भी जिक्र किया। वहीं, अब जावेद के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जावेद अख्तर इसी साल के फरवरी महीने में पाकिस्तान के एक समारोह का हिस्सा बने थे। वहां, वेटरन लेखक ने पड़ोसी देशों के बीच संबंध में सुधार लाने और इसके महत्व को लेकर बात की। जावेद से कहा गया कि भारतीय सोचते हैं कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी हैं। इसके जवाब में जावेद ने कहा कि उन्हें नाराज नहीं होना चाहिए क्योंकि 26/11 की भयावह घटना के हमलावर अभी भी अपने देश में खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं, बीते दिन पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी पहली फिल्म ‘मनी बैक गारंटी’ को लेकर एक मीडिया संस्थान से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बारे में की गई जावेद अख्तर की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैं राजनीतिक विषयों पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मैं यहां अपनी फिल्म का प्रचार करने आया हूं। अगर मुझे किसी दूसरे देश में आमंत्रित किया जाता तो मुझे इसके बारे में कहने के लिए सकारात्मक बातें होतीं।’ वसीम अकरम के इस बयान को ऐसे लिया जा रहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया ना देने की बात कहते हुए भी जावेद अख्तर की क्लास लगा दी है। इसी बीच अपनी खुद की टिप्पणी पर बात करते हुए जावेद ने वापस से कहा है, ‘पाकिस्तानी ताली बजा रहे थे। वे मुझसे सहमत थे। ऐसे बहुत से लोग हैं जो भारत की प्रशंसा करते हैं और हमारे साथ संबंध बनाना चाहते हैं। हम देशों को एक अखंड के रूप में सोचते हैं। यह मामला नहीं है। हम उन लाखों लोगों से कैसे जुड़ सकते हैं जो भारत से जुड़ना चाहते हैं।’
वसीम अकरम ने 26/11 वाले बयान पर जावेद अख्तर को लिया आडे़ हाथ? पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल
201