टी20 वर्ल्ड कप में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए छह मैचों में 10 विकेट लिए। वह टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। फैन्स से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तक अर्शदीप के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ फैन्स अर्शदीप की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के किंग कहे जाने वाले वसीम अकरम से भी कर रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने फैन्स से ऐसी बयानबाजी बंद करने की अपील की है। दरअसल, टी20 विश्व कप के दौरान अर्शदीप ने अपनी स्विंग से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था। उनके प्रदर्शन का इनाम ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दिया और उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया। हालांकि, भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अर्शदीप इन और आउट स्विंग स्विंग दोनों कराने में महारत हासिल है। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी इकोनॉमी 7.80 की रही।
जॉन्टी रोड्स ने कहा- मुझे लगता है कि महान गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम से तुलना कर उन्हें काफी दबाव में डाला जा रहा है। अर्शदीप पिछले दो साल में उभर कर सामने आए हैं और यह भारतीय गेंदबाजों के साथ आम रहा है। अगर आप जसप्रीत बुमराह को देखें तो वह काफी तेजी से उभर कर सामने आए थे। अब अर्शदीप ने भी ठीक वैसा ही किया है। वह एक युवा तेज गेंदबाज हैं और फिलहाल खुद को परेशानी में डालकर सीखने की कोशिश कर रहे हैं। रोड्स ने कहा- वह गेंद को स्विंग कराते हैं और डेथ ओवर्स में वह एक शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वह पावरप्ले में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और उनके पास कंट्रोल है। वह वसीम अकरम की तरह राउंड द विकेट से सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। रोड्स अर्शदीप के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं। तब रोड्स पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच हुआ करते थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि अर्शदीप के पास भविष्य में कामयाब गेंदबाज बनने की सारी काबीलियत है। रोड्स ने कहा- वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका करियर शानदार होने की पूरी संभावना है। लेकिन आप खिलाड़ियों की तुलना उन खिलाड़ियों से करने लगते हैं जो उनसे पहले खेल चुके हैं, इससे उन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। वह सर्वश्रेष्ठ अर्शदीप सिंह बनना चाहते हैं। एक के बाद एक टी20 विश्व कप में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि अब टी20 फॉर्मेट में सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि बीसीसीआई को किन युवा खिलाड़ियों में निवेश करना चाहिए, रोड्स ने कहा,- न्यूजीलैंड में जो मौजूदा भारतीय टीम है वह काफी युवा टीम है और लाइन अप में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनके पास निश्चित रूप से अपनी स्किल दिखाने का शानदार अवसर है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोड्स ने कहा- आप टी20 विश्व कप के ठीक बाद चुनी गई टी20 टीम को देखें, जो कुछ खिलाड़ियों की क्षमता का अच्छा संकेत देती है। यह सीनियर खिलाड़ियों के बिना एक मजबूत लाइन अप है। रोड्स ने कहा कि आईपीएल में खेलने से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा- आप आईपीएल के दौरान भारत में बहुत समय बिताते हैं और भले ही खिलाड़ी सभी मैच नहीं खेल रहे हों, वे उन परिस्थितियों में भाग ले रहे हैं जो पहले उनके लिए कठिन थीं। वे दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं। इस तरह का अनुभव उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद करता है। अब अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक्शन में दिखेंगे। टी-10 प्रारूप के बारे में बात करते हुए दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों जैसे बहु-खेल आयोजनों के लिए उपयुक्त हो सकता है। रोड्स ने कहा- टी10 टी20 क्रिकेट से भी छोटा, अधिक रोमांचक प्रारूप है जिसमें साढ़े तीन घंटे लगते हैं। हो सकता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स या ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में हम इसे देख सकें।