#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

वानखेड़े की फजीहत:मुंबई में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे समीर वानखेड़े का दलित संगठनों ने किया विरोध

571

जाति विवाद में घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महाराष्ट्र और गोवा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सोमवार को मुंबई बड़ी फजीहत झेलनी पड़ी। वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर मुंबई के दादर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें कुछ दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा है। दलित संगठन ‘भीम शक्ति रिपब्लिक सेना’ ने कहा कि बाबा साहेब का अभिवादन करना समीर वानखेड़े का नैतिक आधार नही है।

हालांकि, इस घटना के बाद एक और दलित संगठन वहां पहुंचा और उसने समीर वानखेड़े के समर्थन में नारेबाजी का प्रयास किया। इसके बाद कुछ देर के दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह से बीच-बचाव करते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

यह तस्वीर तब की है जब वानखेड़े का विरोध चल रहा था।
यह तस्वीर तब की है जब वानखेड़े का विरोध चल रहा था।

इशारों में मलिक ने फिर एक बार साधा निशाना
सूत्रों के मुताबिक, बाबा साहब के समाधि स्थल पर वानखेड़े ने बाबा साहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर से भी मुलाकात की है। वानखेड़े के बाद महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने स्मृति स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अभिवादन करना, प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। हम यहां हर साल आते है। कुछ लोगों ने अब आना शुरू किए है, यह अच्छी बात है। मैंने जो लड़ाई शुरू की है, उसका ‘जय भीम’ इम्पैक्ट दिखना शुरू हो गया है। इसके पहले वे यहां आए है कि नहीं उसके बारे में उन्हें जानकारी नही है, लेकिन मेरे साथ वो नमाज अदा करते थे यह सही बात है।

फर्जी दलित कोटे से नौकरी हासिल करने का आरोप
मलिक इससे पहले समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को झूठे मामले में फंसाने और 25 करोड़ की उगाही का आरोप लगा चुके हैं। मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके दामाद को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसाया गया था। इतना ही नही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर मुस्लिम होने के बावजूद एक हिन्दू दलित के सर्टिफिकेट पर फर्जी तरह से नौकरी हासिल करने का आरोप भी लगाया है। मलिक की माने तो वानखेड़े मुस्लिम धर्म से आते है उनके पिता का नाम दाउद वानखेड़े है।